- इस फिल्म को अजय देवगन का निर्देशन में कमबैक माना जा सकता है। इसके पहले उन्होंने 8 साल पहले फिल्म ‘यू, मी और हम’ (2008) का निर्देशन किया था।
- इस फिल्म की कहानी और मनचाहे एक्शन सीन्स के लिए अजय ने 2 साल का ब्रेक लेकर प्लानिंग पूरी की थी।
- फिल्म की स्क्रिप्ट और अजय देवगन के सोचे सीन्स के बाद ये निर्णय लिया गया कि फिल्म इंडिया में शूट नहीं किया जा सकती।
- फिल्म के ज्यादातर सीन्स बुल्गेरिया में बालकन पर्वत पर शूट किए गए हैं। इसके अलावा फिल्म के कुछ सीन्स उत्तराखंड और हैदराबाद में भी शूट किए हैं।
- बुल्गेरिया में ठंड इतनी ज्यादा थी कि शूटिंग के दौरान अजय देवगन को हाइपोथर्मिया (शरीर का तापमान एकदम से गिर जाना) हो गया था। वहां के डॉक्टर्स ने उन्हें 2 दिन आराम करने की सलाह दी थी, लेकिन अजय ने मात्र आधे धंटे में ही काम शुरू कर दिया।
- बुल्गेरिया के ठंड पर बात करते हुए अजय ने मीडिया को बताया कि उनकी टीम ने वहां -20 डिग्री सेल्सियस पर शूटिंग खत्म की थी। पूरी टीम किसी तरह का लंच ब्रेक नहीं लेती थी क्योंकि सूरज की रोशनी सिर्फ सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक ही मिलती थी। एक दिन में 5 से 6 घंटे की शूटिंग ही हो पाती थी।
- फिल्म में अजय देवगन के साथ पोलैंड की हीरोइन एरिका कार और तेलगु फिल्म ‘अखिल’ से करियर शुरू करने वाली साएशा साइगल है।
फिल्म के ट्रेलर में दिखाए जबरदस्त एक्शन सीन्स और खूबसूरत वादियों को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। देखिए ट्रेलर-

ये भी पढ़े-
काजोल की फिटनेस के हैं ये 6 सीक्रेट्स
किशोर के ये 7 रोमांटिक गाने रहते हैं पल-पल दिल के पास
इस फिल्म में दिखेगा ऐश्वर्या, रनवीर और अनुष्का का लव ट्राएंगल
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर
सकती हैं।
