Khushi Kapoor and Karishma Tanna to Star in Mom 2
Khushi Kapoor-Karishma Tanna Confirmed for Mom 2

Overview:

हालही में Mom 2 से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। श्रीदेवी की आइकॉनिक फिल्म के सीक्वल में खुशी कपूर और करिश्मा तन्ना नजर आने वाली हैं। दोनों के फैंस इस नई जोड़ी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

Khushi Kapoor and Karishma Tanna in Mom 2: श्रीदेवी की नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म Mom का सीक्वल अब आधिकारिक रूप से शुरू हो गया है। इस बार कहानी में खुशी कपूर और करिश्मा तन्ना की नई जोड़ी देखने को मिलने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, करिश्मा तन्ना फिल्म में एक अहम किरदार निभाने जा रही हैं, जबकि खुशी कपूर उनके साथ लीड रोल में मौजूद हैं। दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को लेकर फैंस पहले से ही एक्साइटेड हैं। Mom 2 में एक बार फिर इमोशंस और स्ट्रांग किरदारों की कहानी को नए अंदाज में दिखाया जाने वाला है।

करिश्मा तन्ना का दमदार किरदार और नई जोड़ी की झलक

करिश्मा तन्ना ने हाल ही में अपनी वेब सीरीज Scoop में शानदार एक्टिंग से दर्शकों को खूब प्रभावित किया था। और अब वे Mom 2 में एक पावरफुल रोल में नजर आने वाली हैं। खबरों के अनुसार, करिश्मा का किरदार फिल्म की इमोशनल गहराई और थीम को और मजबूत करेगा। वहीं खुशी कपूर नई ऊर्जा के साथ कहानी में नया रंग जोड़ेंगी। दोनों की केमिस्ट्री और कॉन्ट्रास्टिंग स्टाइल्स फिल्म को एक दिलचस्प मोड़ देने वाले हैं।

नई कहानी, लेकिन जज्बा और इमोशंस वही

भले ही इसका नाम Mom 2 रखा गया है, लेकिन यह फिल्म 2017 की Mom का डायरेक्ट सीक्वल नहीं है। यह एक नई कहानी होगी जो फिर से न्याय और हिम्मत की थीम को दर्शाएगी। फिल्म में सस्पेंस, इमोशन और ड्रामा का शानदार मेल देखने को मिलेगा। मेकर्स का कहना है कि यह कहानी आज की पीढ़ी के नजरिए से न्याय और स्त्री शक्ति को दिखाएगी, जिसमें पुराने जज्बे को नए अंदाज में पेश किया जाएगा।

फिल्म के निर्देशन से जुड़ी खास बातें

फिल्म का निर्माण बोनी कपूर कर रहे हैं, जिन्होंने श्रीदेवी की Mom को भी प्रोड्यूस किया था। इस बार निर्देशन की जिम्मेदारी गिरीश कोहली संभालेंगे, जिन्होंने पहली Mom की को-राइटिंग की थी और केसरी या हिट जैसी फिल्मों में भी काम किया है। उनका निर्देशन फिल्म को एक नई गहराई और इमोशनल कनेक्शन देने वाला है। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और कुछ ही समय में इसके टीजर, पोस्टर और रिलीज डेट से जुड़ी जानकारियां भी सामने आने की उम्मीद है।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...