Kapil Fight with Ajay: कपिल शर्मा कॉमेडी जगत के कैसे सितारे हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर बेहतरीन मुकाम हासिल किया है। कॉमेडी के अलावा वह फिल्मों में भी देखे जा चुके हैं, जहां दर्शकों ने उन पर प्यार बरसाया है। ना सिर्फ आम आदमी बल्कि बड़े-बड़े सितारे भी कपिल के दीवाने हैं। यही वजह है कि कई बार उनके सिर पर स्टारडम का भूत चढ़ता हुआ भी दिखाई दिया है। इस वजह से उन्होंने कई लोगों से पंगा लिया है।
इन सितारों को करवाया इंतजार
अपने इसी स्टारडम के चलते उन्होंने अपने शो में कई बार कुछ स्टाफ से पंगा भी ले लिया है, जिनमें अजय देवगन का नाम भी शामिल है। कॉमेडियन को अपने काम में ले सकती थी के चलते भी पहचाना जाता है और उन्होंने कंगना रनौत, शाहिद कपूर, विद्या बालन, आदित्य रॉय कपूर, अनन्या पांडे जैसे सितारों को भी इंतजार करवाया है।
अजय देवगन से पंगा पड़ा भारी

जिन सितारों को कपिल इंतजार करवाते आ रहे थे उन्होंने तो कभी इस पर आवाज नहीं उठाई लेकिन जब मौका अजय देवगन के साथ पड़ा तो यह बात कपिल को भारी पड़ गई। यह किस्सा तब का है जब अजय देवगन कपिल के शो पर अपनी फिल्म बादशाहो के लिए पहुंचे थे।
कपिल की लेटलतीफी देखकर अजय देवगन को काफी गुस्सा आ गया था और वह बुरी तरह से भड़क गए थे। खबरों के मुताबिक जब वह काफी देर तक नहीं आए तो अजय ने गुस्से में शूटिंग कैंसिल करवा दी और वहां से चले गए।
कपिल ने मांगी माफी
जानकारी के मुताबिक जब अजय देवगन कपिल की इस लेटलतीफी से नाराज होकर शूटिंग छोड़कर वहां से चले गए और कॉमेडियन को इस बारे में जानकारी लगी तो उन्होंने एक्टर से इस बात के लिए माफी मांगी और कहा कि वह अब लेट नहीं करेंगे। कपिल ने उन्हें काफी मनाने की कोशिश की लेकिन उस दिन अजय दोबारा शूट पर नहीं लौटे।
