Ajay Devgan Upcoming Project: बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता अजय देवगन अपनी अदाकारी से दशकों से दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे हैं। कॉमेडी, एक्शन और सीरियस किसी भी तरह के किरदार को निभाने में माहिर अजय देवगन जब भी पर्दे पर आते हैं कमाल करते हैं। उनकी पिछली रिलीज शैतान और मैदान में दर्शकों ने उन्हें खूब सराहा। हालांकि हाल ही में रिलीज हुई ‘औरो में कहां दम था’ कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। आपको बतो दें अलग अलग तरह के किरदारों को निभाने वाले अजय अब एक नए किरदार को निभाने की तैयारी में हैं। वे इंडियाना जोन्स की तर्ज पर एक ट्रेजर हंट पर आधारित फिल्म में नजर आएंगे। तो चलिए जानते हैं उनकी इस फिल्म से जुड़ी कुछ बातें।
Also read: जब कपिल शर्मा ने लिया अजय देवगन से पंगा,खूब मचा था बवाल: Kapil Fight with Ajay
हॉलीवुड की ट्रेजर हंट वाली फिल्मों जैसी होगी अजय देवगन की ये फिल्म
वैसे तो अजय देवगन इन दिनों अपनी सिंघम अघेन पर काम कर रहे हैं। उनकी इस फ्रैंचाइजी के अलावा रेड की अगले पार्ट पर भी काम चल रहा है। अजय देवगन के पास अपनी ही फिल्मों की फ्रैंचाइजी की कमी नहीं है। ऐसे में वे अब हॉलीवुड की सफल ट्रेजर हट वाली फिल्म इंडियाना जोन्स पर आधारित फिल्म का हिस्सा बन सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में अजय देवगन जंगलों और पहाड़ों पर खतरों भरी यात्रा कर खजाने को पाने की कोशिश करते नजर आएंगे। आपको बता दें कि ये अब तक की अजय देवगन की फिल्मों से सबसे अलग होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स इस फिल्म का कान्सेप्ट अजय को सुना चुके हैं और उन्हें ये पसंद भी आया है। इस फिल्म में वे पुराने अवशेषों को ढूंढेगे। जिसका कनेक्शन प्राचीन समय से होगा। फिल्म में एक्शन और हाई लेवल के स्टंट के साथ वीएफएक्स का इस्तेमाल होगा। कहा जा रहा है इस फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है। इस फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है। हालांकि अब तक इसकी पुष्टि अजय देवगन या मेकर्स ने नहीं की है।
अजय देवगन की इन फिल्मों का फैंस कर रहे बेसब्री से इंतजार
इस साल अजय के फैंस को उनकी ‘सिंघम अगेन’ का बेसब्री से इंतजार है। उनकी इस फिल्म ने बॉलीवुड में कॉप यूनिवर्स के रूप में फिल्मों की बडी फ्रैंचाइजी बना ली है। रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की सिंघम फ्रैंचाइजी हिट का फार्मूला है अजय देवगन। इसके अलावा अजय देवगन की ‘रेड 2’, ‘सन ऑफ सरदार 2’,‘गोलमाल 5’ और ‘दे दे प्यार दे 2’ भी अगले साल तक सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार हैं। वहीं अजय लव रंजन की एक अनाम फिल्म में भी नजर आएंगे।
