Juvin Noutiyal performed at Vrindavan
Juvin Noutiyal performed at Vrindavan

Summary: जुबिन नौटियाल ने गाया ‘कृष्ण गोविंद’ भजन, प्रेमानंद महाराज हुए भाव-विभोर

जुबिन नौटियाल ने वृंदावन स्थित केलि कुंज आश्रम में संत प्रेमानंद जी महाराज के समक्ष कृष्ण भजन गाया, जिसे सुनकर महाराज भाव-विभोर होकर उन्होंने उन्हें आशीर्वाद दिया।

Jubin Nautiyal Krishna Bhajan: मधुर आवाज़ और गहरी भावनाओं से भरे गीतों के लिए मशहूर जुबिन नौटियाल न सिर्फ फिल्मी गानों के लिए लोकप्रिय हैं, बल्कि भक्ति संगीत के प्रति उनकी विशेष रूचि भी उन्हें अपने समकालीन गायकों से अलग पहचान देती है। यही वजह है कि जब हाल ही में वे ब्रजभूमि वृंदावन पहुँचे, तो वहां का आध्यात्मिक माहौल और जुबिन की भक्ति दोनों एक-दूसरे में घुलते दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे संत प्रेमानंद जी महाराज के सामने कृष्ण भजन गाते हुए नजर आते हैं।

गीत पर भक्त हुए मंत्रमुग्ध

आश्रम में मौजूद भक्तों के बीच जब उन्होंने माइक उठाकर अपना प्रिय भजन “श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेव” गाया, तो पूरा वातावरण भाव-विभोर हो उठा। सभी भक्त मंत्रमुग्ध होकर उन्हें सुनते रहे। प्रेमानंद जी महाराज भी भजन सुनते हुए मुस्कुराने लगे और बाद में प्रसन्न होकर उन्होंने जुबिन को आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा— “बहुत सुंदर… बहुत सुंदर। ऐसे ही गाते रहिए, लोगों की मुस्कुराहट का कारण बनते रहिए।” इस भावनात्मक क्षण का वीडियो आश्रम की ओर से इंस्टाग्राम के “भजन मार्ग” चैनल पर साझा किया गया, जहां यह लाखों लोगों के दिलों को छू रहा है।

भक्ति संगीत पर हुई चर्चा

बताया जाता है कि जुबिन नौटियाल की प्रेमानंद जी से यह मुलाकात एकांत में हुई। इस दौरान जुबिन अपने परिवार के साथ आश्रम पहुँचे थे। महाराजजी के अनुयायियों ने उन्हें भीतर बुलाया, जहाँ दोनों के बीच संगीत और आध्यात्मिक परंपराओं पर विस्तृत चर्चा हुई। जुबिन ने इस मौके पर एक नहीं, बल्कि दो भक्ति गीत गाए, “राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगा…”“श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी…”

महाराजजी इन भजनों में इतनी तल्लीनता से डूबे कि कुछ समय तक आंखें बंद कर ध्यानपूर्वक सुनते रहे। गीत खत्म होने पर उन्होंने गायक की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी आवाज़ लोगों के दिलों में भक्ति का दीप जलाती है।

वृंदावन के प्रमुख मंदिरों में भी किए दर्शन

केलि कुंज आश्रम जाने से पहले जुबिन नौटियाल ने वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी जी के मंदिर में दर्शन किए। उन्हें वहाँ पुजारियों ने राधा–कृष्ण लिखी पट्टिका पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद वे राधा वल्लभ मंदिर और राधा रमण मंदिर भी गए, जहाँ करीब 30 मिनट तक बैठे रहे और शांति का अनुभव किया।

भजन वीडियो पर मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया

“भजन मार्ग” द्वारा साझा किए गए वीडियो पर लोगों ने खूब प्यार जताया है। यह वीडियो अब तक 1.6 मिलियन से अधिक लाइक्स और 6.3 मिलियन व्यूज़ पा चुका है।

प्रेमानंद महाराज की प्रेरणादायक जीवन कहानी

संत प्रेमानंद जी महाराज का जन्म कानपुर के नरवल स्थित अखरी गांव में अनिरुद्ध कुमार पांडे के रूप में हुआ था। मात्र 13 वर्ष की आयु में आध्यात्मिक मार्ग की खोज में उन्होंने घर छोड़ दिया था। साधना और सेवा के माध्यम से वे बाद में देशभर में आदर और श्रद्धा के प्रतीक बने। आज करोड़ों लोग उनके उपदेशों और भक्ति भाव से प्रभावित हैं।

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...