Jiya Trolling News: ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ अब विवादों और झगड़ों का घर बनता जा रहा है। हालांकि कंटेस्टेंट्स के बीच आए दिन हो रही तू-तू, मैं-मैं से एक ओर शो को जमकर टीआरपी मिल रही है, वहीं दूसरी ओर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन भी हो रहा है। अब ताजा विवाद हुआ है शो के कंटेस्टेंट फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव और टीवी एक्ट्रेस जिया शंकर के बीच। यह विवाद इतना बढ़ गया कि एल्विश के फैंस गुस्सा हो गए और उन्होंने जिया शंकर को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
ऐसे शुरू हुआ विवाद
Best example of "ek toh chori upar se seena zori" #ShameOnJiya
— 𝑺𝒉𝒓𝒆𝒚𝒂♡ (@itsme_shreyaa) July 18, 2023
More power to #ElvishYadav he still talking nicely with herpic.twitter.com/gMz3xy4Q3o
हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 2 की एक वीडियो क्लिप वायरल हुई। जिसमें एल्विश और जिया के बीच जोरदार झगड़ा दिखाया जा रहा है। दरअसल, एल्विश ने जिया से पीने के लिए पानी मांगा था। थोड़ी देर बाद जिया पानी लाईं, जिसे एल्विश ने आधा पी लिया। हालांकि बाद में एल्विश ने मनीषा रानी से कहा कि शायद पानी में कुछ था और उन्हें अजीब सा लग रहा है। तब मनीषा ने उन्हें बोला कि शायद पानी में कुछ मिलाया गया है। बाद में पता चला कि जिया ने एल्विश को पानी में हैंड वॉश मिलाकर दिया था। जब एल्विश इस बारे में जिया से पूछते हैं तो वो कुछ भी कहने से मना कर देती हैं। जबकि इससे पहले ही उन्होंने अविनाश को बताया था कि वे एल्विश को पानी में साबुन मिलाकर दे रही हैं।
भड़क उठे एल्विश, कह डाला बहुत कुछ
जब एल्विश को सच्चाई का पता चला तो वे आग बबूला हो गए। उन्हें जिया से कहा कि सुधर जा, पानी देना धर्म का काम है। तुम्हारे घर में पीते होंगे साबुन वाला पानी। शर्म करो। तुम जैसों को मैं सिक्योरिटी गार्ड रखता हूं। मैं अच्छे सिक्योरिटी गार्ड रखता हूं, जो मेकअप करके रंग रूप बदल लेते हैं। इस दौरान एल्विश ने जिया को काफी अपशब्द भी कहे।
घरवालों ने दिया एल्विश का साथ
दूसरी ओर जिया भी एल्विश से जमकर उलझती हैं। वह कहती हैं कि किसी के भी घर वालों के बारे में कुछ मत बोल। हालांकि इस दौरान ज्यादातर घरवाले एल्विश का ही साथ देते हैं। फुकरे इंसान फेम अभिषेक मल्हान, बेबीका, मनीषा रानी सभी का कहना था कि गलती जिया की ही है।
सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही जिया
जैसे ही इस झगड़े की वीडियो क्लिप सामने आई एल्विश यादव के फैंस भड़क गए। उन्होंने जिया को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया और ‘शेम ऑन जिया’ लिखकर पोस्ट करने शुरू कर दिए। कुछ यूजर्स ने लिखा कि जिया असली नागिन हैं। वहीं कुछ ने लिखा कि चोरी, ऊपर से सीनाजोरी। आपको बता दें इससे पहले जिया और अभिषेक मल्हान के बीच भी बर्तन धोने को लेकर तीखी बहस हो चुकी है। हालांकि बाद में दोनों ने सारी बातें भुलाकर सुलह कर ली थी।
क्या शो से बाहर हो सकती है जिया
आपको बता दें कि एल्विश यादव और जिया शंकर दोनों को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया गया है। वे अविनाश सचदेव, फलक नाज, जद हदीद और आशिका भाटिया के साथ घर से बाहर होने की लिस्ट में शामिल हैं। अब देखना यह है कि इस विवाद के बाद क्या होता है।