टेलीविजन वर्ल्ड और सोशल मीडिया की जानी-मानी स्टार जन्नत जुबैर रहमानी को हाल ही में उनके छोटे भाई अयान जबैर के साथ स्पॉट किया गया, लेकिन इस दौरान वह काफी सैड मूड में दिखाई दीं, जो उनके फैंस के लिए एक चिंता का विषय बन गया। पपराज़ी उन्हें जब अपने कैमरे में कैद करने की कोशिश कर रहे थे तो बार-बार जन्नत इग्नोर करते हुए नजर आईं। कैमरा देखते ही हर बार वह चिड़चिड़े अंदाज में अयान जुबैर का हाथ पकड़ कर आगे बढ़ने लगतीं। उनका खराब मूड वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग कई तरह के कयास लगाने लगे हैं।
थकान , गुस्सा या पर्सनल रीजन?
अक्सर ही जन्नत स्माइल के साथ पपराज़ी के कैमरों का सामना करती हैं, लेकिन इस बार उनका उनका ऐसा अनदेखा मूड सभी को कंफ्यूज कर रहा है कि आखिर उन्होंने इस तरीके से नजर अंदाज क्यों किया। वीडियो वायरल होने के बाद उनके कई फैंस का कहना है कि शायद जन्नत ने कोई लंबा शूट किया हो इसलिए वह थकने की वजह से परेशान हैं, ऐसे में किसी भी व्यक्ति का व्यवहार थोड़ा रूड होता है। वहीं कुछ यूजर्स का मानना है की एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ की बात को लेकर परेशान हैं, जिसकी वजह से उन्हें कैमरे को फेस करने में असहज और चिड़चिड़ापन महसूस हो रहा है। इसके अलावा कुछ यूजर्स तो यहां तक कह रहे हैं कि जन्नत जुबैर को स्टारडम का घमंड हो गया है इसलिए वह इग्नोर कर रही हैं।
कमरे में कैद हुई आयरन की मासूमियत
जहां एक तरफ बड़ी बहन जन्नत जुबैर खराब मूड में दिख रही थीं तो वही छोटे भाई अयान की मासूमियत वीडियो में देखने लायक है। जैसे ही वह पपराज़ी को देखकर इग्नोर करती हुई बार-बार आगे जाने लगती थी तो अयान असमंजस में नजर आ रहे थे और थोड़ा रूकते, लेकिन फिर वह भी अपनी बहन के साथ आगे बढ़ने लगते। अयान जुबैर की प्यारी मुस्कान और उनके मासूमियत को देखकर फैंस काफी कमेंट कर रहे हैं और कुछ ही देर में उनके लिए तारीफों की झड़ी लगा दी।
सोशल मीडिया पर पॉपुलर है भाई-बहन की सुपर क्यूट जोड़ी
सोशल मीडिया पर जन्नत जुबैर और उनके छोटे भाई अयान की जोड़ी काफी पॉपुलर है क्योंकि अक्सर ही दोनों एक साथ रील्स बनाते हुए देखे जाते हैं और कुछ ही समय में उनकी रील तेजी से वायरल भी हो जाती है।
केवल जन्नत जुबैर ही नहीं बल्कि उनके छोटे भाई अयान भी एक टेलीविजन स्टार हैं, जिन्होंने कई सीरियल्स में काम किया है। इंस्टाग्राम पर जन्नत के 45 मिलियन से भी अधिक फॉलोअर्स हैं। जन्नत जुबैरर को सबसे पहले टिकटॉक वीडियोज के लिए जाना जाता था और ये भाई बहन की सुपर क्यूट जोड़ी वहींउसी प्लेटफॉर्म से से वह फेमस हुई।
