Jannat Zubair Fashion: जन्नत जुबैर एक अभिनेत्री होने के साथ सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर के तौर पर स्थापित हैं। जन्नत खुद को स्टाइल में रखना पसंद करती हैं। इसके अलावा उन्हें ट्रैवल करने का भी शौक है। अगर आप भी वेकेशंस पलन कर रहे हैं तो आप जन्नत के वेकेशन फैशन स्टाइल को फॉलो कर सकते हैं। उनके फैशन की खास बात है कि वो काफी सिंपल और ईजी टू कैरी होते हैं।
Also read : छोटी सी उम्र में सुपरस्टार बनी जन्नत जुबैर का इस स्टार से जुड़ चुका है नाम: Jannat Zubair News
ऑफ शोल्डर ड्रेस
बीचेज पर पहनने के लिए यह ऑफ शॉल्डर ड्रेस परफैक्ट है। क्रोशिया की मलटी कलर की यह ड्रेस लगभग हर बॉडी टाइप पर अच्छी लगेगी। अगर आप इस ड्रेस को पहनने का प्लान कर रहे हैं तो आप इसे एक ट्रेंडी शेड्स के साथ टीमअप कर सकते हैं।
वाइट और ग्रीन का कॉम्बिनेशन
बहुत सिंपल सी चीजों में स्टाइलिश लगना जन्नत को बखूबी आता है। इस ड्रेस को ही देख लें एक सिंपल सी ग्रीन कलर की स्पैगेटी को वाइट कलर की शॉर्ट स्कर्ट के साथ कैरी किया गया है। गर्मियों में खुद को कूल और स्टाइलिश दिखाने के लिए आप भी इस स्टाइल को अपने फैशन में शामिल कर सकती हैं। बस जन्नत की तरह इसके साथ थोड़ा एटीट्यूट भी कैरी करें।
रैप अराउंड और लैयर्ड जूलरी
आजकल लेयर्ड जूलरी का भी बहुत कॉन्सेप्ट है। जन्नत ने भी रैप अराउंड के साथ जूलरी का यह स्टाइल फॉलो किया है। इसमें वह बहुत ही ट्रेंडी लग रही है। आप भी सिंपल वाइट स्पैगजी के साथ खुद को इस तरह वेकेशंस पर ड्रेसअप कर सकती हैं।
बांधना का स्टाइल
अगर गोअन लुक आपको पसंद है तो जन्नत की तरह सिर पर बांधना बना सकती हैं। आप चाहे कोई भी ड्रेस पहनें हेयर एसैसरी के तौर पर बांधना आपके किसी भी लुक को कंपलीट करने के लिए काफी है। जन्नत ने इसके साथ ट्यूब टीशर्ट कैरी किया है।
