दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2023 से नवाज़ी गयीं अभिनेत्री वहीदा रहमान: Waheeda Rehman News
Waheeda Rehman News

Waheeda Rehman News: हिंदी सिनेमा को सजाने में कई अभिनेत्रियों का हाथ रहा है जिन्होंने अपनी प्रतिभा से हिंदी सिनेमा को खूबसूरत बनाया। वो दौर याद कीजिये जब वहीदा रहमान , आशा पारेख , नूतन , सायरा बानो , मधुबाला , सुरैया , मीना कुमारी और साधना जैसी काबिल अदाकाराओं ने अपनी अदा के जलवे से हिंदी सिनेमा को गुलज़ार किया हुआ था। वो दौर था ही ऐसा कि हर कोई उस दौर की फिल्में और गाने पसंद करने से खुद को रोक नहीं पाता। अब आप आजकल रिलीज़ होने वाले गाने ही देख लीजिये वो रीमेक हो रहे हैं। फ़िल्म की कहानी हो या गाने सब बेहद पसंद किये जाते थे। आज ज़िक्र भी उस मक़बूल अदाकारा का होगा जो अपने दौर में ही नहीं बल्कि आज भी बेहद खूबसूरत हैं और उन्हें दादा साहेब फाल्के लाइफ अचीवमेंट अवार्ड से नवाज़ा गया है। जी हाँ हम बात कर रहे हैं खूबसूरत अदाकारा वहीदा रहमान की। आइये जानते हैं जब इस पुरस्कार से सम्मानित होने पर उन्होंने क्या कहा।

वहीदा रहमान ने किया ‘देव’ साहब को याद

अभिनेत्री वहीदा रहमान को दादा साहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार मिला है। इस सूचना के बाद से बधाइयों का तांता लग गया। जिस मौके पर वहीदा रहमान ने अभिनेता देव आनंद को याद करते हुए कहा कि ‘मैं बहुत खुश हूँ और दोगुनी खुशी इसलिए हो रही है क्योंकि आज देवानंद का जन्मदिन है मुझे लगता है तोहफा उनको मिलना था , मुझे मिल गया। मैं सरकार के प्रेत आभारी हूँ कि उन्होंने मुझे इस सम्मान के लिए चुना’।

इन सुपरहिट फिल्मों में किया काम

वहीदा रहमान की फिल्में उनके फैंस काफी पसंद करते हैं। उनकी फिल्में हों या गाने बेहद पसंद किये जाते हैं। फिर उनकी सक्रियता उनके प्रशंसकों को बहुत पसंद आती है। वहीदा रहमान सिर्फ पुराने ही नहीं बल्कि नए दौर की भी अभिनेत्री हैं। जिन्होंने बेहद अच्छा काम किया है। फ़िल्म काला बाज़ार , गाइड , प्यासा , तीसरी कसम , सी आई डी , बात एक रात की , ख़ामोशी , प्रेम पुजारी , रंग दे बसंती और दिल्ली 6 उनकी सबसे पसंद की जाने वाली फिल्में हैं। इन्हें उनके फैंस बहुत पसंद करते हैं। उनका काम हमेशा ही सराहा गया और ये सब उनके काम करने की लगन से ही संभव हो पाया। आज वो 85 साल की हैं लेकिन अपने काम को लेकर सक्रीय रहती हैं।