इंडोनेशिया के तोराजन समुदाय का डेड फेस्टिवल
हर तीन साल में एक बार अपने मृत परिजनों को ताबूतों से बाहर निकालकर, उन्हें साफ करके और नए कपड़े पहनाकर उनके साथ वक्त बिताते हैं।
Indonesia Dead Festival: दुनियाभर में तरह-तरह के त्योहार मनाए जाते हैं लेकिन कुछ त्योहारों की प्रथाएं कुछ ऐसी होती है, जिसे सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। ऐसी ही एक प्रथा इंडोनेशिया में मनाई जाती है। एक ऐसा त्योहार जो कि मुर्दों के साथ मनाया जाता है। इंडोनेशिया का तोराजन समुदाय डेड हार्वेस्ट फेस्टिवल मनाता है। हर तीन साल में एक बार अपने मृत परिजनों को ताबूतों से बाहर निकालकर, उन्हें साफ करके और नए कपड़े पहनाकर उनके साथ वक्त बिताते हैं। इस फेस्टिवल को वे मानेने फेस्टिवल कहते हैं।
लोगों की मान्यता है कि मरने के बाद उनके करीबियों की आत्माएं पास रहती है और उनकी केयर की ज़रूरत होती है। यही नहीं मृत परिजन के पसंद का खाना, सिगरेट वगैरह भी दिया जाता है।
यह भी देखे-ये है अमेरिका का सबसे बड़ा गर्म पानी का स्प्रिंग: Prismatic Hot Spring
