इटली के इस कार्निवल में होती है संतरों से लड़ाई: Battle of Oranges
Battle of Oranges

इस बार 900 टन संतरों के साथ मनाया गया यह फेस्टिवल

कोरोना के कारण यह आयोजन 3 साल नहीं हो पाया था तो इस बार धूमधाम से मनाया जा रहा है।

Battle of Oranges: इटली के इवरिया शहर में संतरे केवल खाए नहीं जाते हैं, बल्कि इनके साथ लड़ाई लड़ी जाती है। संतरों से लड़ाई लड़ने का यह क्रेजी फेस्टिवल कहलाता है “बैटल ऑफ ऑरेंजेस”। यह तीन दिनी ऑरेंज फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है। यह कार्निवल हर साल मार्च में आयोजित होता है और इस बार तो करीब 900 टन संतरों से ये लड़ाई लड़ी गई। इसमें 8 हजार से ज़्यादा लोगों ने हिस्सा लिया।

19वीं सदी में शुरू हुई यह परंपरा आज भी जारी है। कोरोना के कारण यह आयोजन 3 साल नहीं हो पाया था तो इस बार धूमधाम से मनाया जा रहा है।

यह भी देखे-इंडोनेशिया का अनोखा फेस्टिवल, मरे हुए लोगों को कब्र से निकालकर मनाते हैं जश्न: Indonesia Dead Festival

सोनल शर्मा एक अनुभवी कंटेंट राइटर और पत्रकार हैं, जिन्हें डिजिटल मीडिया, प्रिंट और पीआर में 20 वर्षों का अनुभव है। उन्होंने दैनिक भास्कर, पत्रिका, नईदुनिया-जागरण, टाइम्स ऑफ इंडिया और द हितवाद जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में काम किया...