इंडोनेशिया के एक ज्वालामुखी के मुहाने पर विराजे गणेश 700 सालों से वहीं मौजूद हैं। ये मूर्ति  इंडोनेशिया के एक्टिव ज्वालामुखी माउंट ब्रोमो पर विराजी है। खास बात ये है कि इंडोनेशिया के 141 ज्वालामुखी में से 130 अभी भी एक्टिव हैं और उन्हीं में से एक है माउंट ब्रोमो। स्थानीय लोगों की मान्यता है कि जो मूर्ती ज्वालामुखी के मुहाने पर है वो यहां के लोगों की रक्षा करते हैं। इंडोनेशिया में हिंदुओं की संख्या बहुत ज्यादा है और यहां भी मंदिरों की कमी नहीं है। गणेश मंदिर से लेकर शिव मंदिर तक बहुत सारे मंदिर यहां मिलेंगे।  

यह भी पढ़ें –अपनी वेडिंग ड्रेस के चलते सुर्खियों में आई महिला