Indian Celebrity at Cannes 2025
Indian Celebrity at Cannes 2025

Indian Celebrity at Cannes 2025: कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 में कई भारतीय शख्सियत ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इनमें से कई ऐसे सेलिब्रिटी हैं जो पहली बार कांस फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे। इस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन फ्रांस की कांस सिटी में ला क्राॅसिट के किनारे एक शानदार कन्वेंशन सेंटर जिसका नाम पैलेस डेस फेस्टिवल है, में आयोजित होता है। 12 दिनों तक चलने वाले इस फिल्म फेस्टिवल में अब तक दुनियाभर से कई मशहूर हस्तियां पहुंची और रेड कार्पेट पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।

कांस में भारतीय फिल्में

Indian Celebrity at Cannes 2025
Indian Celebrity at Cannes 2025

कांस फिल्म फेस्टिवल में इस बार लगभग 40 से अधिक फिल्में विभिन्न केटेगरी में प्रदर्शित हो रही हैं, जिसमें से 5 फिल्में भारतीय हैं। प्रदर्शित की जा रही फिल्मों में नीरज घायवान की “होमबाउंड”, सत्यजीत रे की “अरन्येर दिन रात्रि”, “तन्वी द ग्रेट” , “ए डॉल मेड अप ऑफ क्ले”, और “चरक” शामिल हैं। अनुपम खेर की निर्देशन में बनी पहली फिल्म, जो कान्स में भी दिखाई जाएगी।

Read Also: सिमी ग्रेवाल का कांस डेब्यू, 60s की क्वीन रेड कार्पेट पर वापसी के लिए तैयार: Simi Grewal Cannes Debut

क्यों होता है कांस का आयोजन

कांस फिल्म फेस्टिवल फ्रेंच में ‘Festival de Cannes’ कहा जाता है। ये दुनिया का सबसे मशहूर फिल्म फेस्टिवल है, जिसका उद्देश्य वर्ल्ड सिनेमा को ऐसा मंच देना है जहां विश्वभर के फिल्म डायरेक्टर अपनी आर्टिस्टिक और इनोवेटिव फिल्मों को प्रेजेंट कर सकें। साथ ही ऐसी फिल्मों को सम्मानित करना जो सिनेमा को एक नई दिशा देती हैं। इसके अलावा कांस फिल्म फेस्टिवल सिनेमा की उत्कृष्टता, स्वतंत्र विचारधारा, और सांस्कृतिक विविधता को सम्मानित करने का एक ग्लोबलसेलिब्रेशन है।

कांस में पहुंची भारतीय हस्ती

फ्रांस में चल रहे इस फिल्म फेस्टिवल में अब तक भारत की तरफ से उर्वशी रौतेला, अनुपम खेर, पायल कपाड़िया, नीतांशी गोयल, अनुष्का सेन, जैकलीन फर्नाडिस, नैंसी त्यागी, पारुल गुलाटी, शालिनी पासी और मौनी रॉय रेड कार्पेट पर वॉक कर चुके हैं। फ़िलहाल इस रेड कार्पेट पर सबसे बड़ा इंतज़ार ऐश्वर्या राय का है। एक्ट्रेस कई सालों से इस फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बन रही हैं। इस साथ ही जान्हवी कपूर भी कांस में अपना डेब्यू करने जा रही हैं।

कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 की जूरी

इस फिल्म फेस्टिवल की जूरी में कुल 9 मेंबर हैं, जिसमें भारतीय फिल्म प्रोडूसर पायल कपाड़िया भी शामिल हैं। 9 मेम्बर की इस जूरी की अध्यक्षता फ्रांसीसी अभिनेत्री जूलियट बिनोश कर रही हैं। पायल कपाड़िया और जूलियट बिनोश के अलावा इस जूरी में हैली बेरी (अमेरिकन एक्ट्रेस और फिल्म प्रोडूसर ) , अल्बा रोहर्वाचर (इटेलियन एक्ट्रेस), लेइला स्लिमानी (फ्रांसीसी-मोरक्कन राइटर और महिला अधिकार कार्यकर्ता), डिएडो हमादी (फिल्ममेकर और प्रोडूसर), होंग सांग-सू (साउथ कोरियाई फिल्ममेकर), कार्लोस रेयगादास (मेक्सिकन फिल्ममेकर) और जेरेमी स्ट्रॉन्ग (अमेरिकन एक्टर)।

वर्तमान में गृहलक्ष्मी पत्रिका में सब एडिटर और एंकर पत्रकारिता में 7 वर्ष का अनुभव. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी दैनिक अखबार में इंटर्न के तौर पर की. पंजाब केसरी की न्यूज़ वेबसाइट में बतौर न्यूज़ राइटर 5 सालों तक काम किया. किताबों की शौक़ीन...