Indian Celebrity at Cannes 2025: कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 में कई भारतीय शख्सियत ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इनमें से कई ऐसे सेलिब्रिटी हैं जो पहली बार कांस फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे। इस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन फ्रांस की कांस सिटी में ला क्राॅसिट के किनारे एक शानदार कन्वेंशन सेंटर जिसका नाम पैलेस डेस फेस्टिवल है, में आयोजित होता है। 12 दिनों तक चलने वाले इस फिल्म फेस्टिवल में अब तक दुनियाभर से कई मशहूर हस्तियां पहुंची और रेड कार्पेट पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
कांस में भारतीय फिल्में

कांस फिल्म फेस्टिवल में इस बार लगभग 40 से अधिक फिल्में विभिन्न केटेगरी में प्रदर्शित हो रही हैं, जिसमें से 5 फिल्में भारतीय हैं। प्रदर्शित की जा रही फिल्मों में नीरज घायवान की “होमबाउंड”, सत्यजीत रे की “अरन्येर दिन रात्रि”, “तन्वी द ग्रेट” , “ए डॉल मेड अप ऑफ क्ले”, और “चरक” शामिल हैं। अनुपम खेर की निर्देशन में बनी पहली फिल्म, जो कान्स में भी दिखाई जाएगी।
क्यों होता है कांस का आयोजन
कांस फिल्म फेस्टिवल फ्रेंच में ‘Festival de Cannes’ कहा जाता है। ये दुनिया का सबसे मशहूर फिल्म फेस्टिवल है, जिसका उद्देश्य वर्ल्ड सिनेमा को ऐसा मंच देना है जहां विश्वभर के फिल्म डायरेक्टर अपनी आर्टिस्टिक और इनोवेटिव फिल्मों को प्रेजेंट कर सकें। साथ ही ऐसी फिल्मों को सम्मानित करना जो सिनेमा को एक नई दिशा देती हैं। इसके अलावा कांस फिल्म फेस्टिवल सिनेमा की उत्कृष्टता, स्वतंत्र विचारधारा, और सांस्कृतिक विविधता को सम्मानित करने का एक ग्लोबलसेलिब्रेशन है।
कांस में पहुंची भारतीय हस्ती

फ्रांस में चल रहे इस फिल्म फेस्टिवल में अब तक भारत की तरफ से उर्वशी रौतेला, अनुपम खेर, पायल कपाड़िया, नीतांशी गोयल, अनुष्का सेन, जैकलीन फर्नाडिस, नैंसी त्यागी, पारुल गुलाटी, शालिनी पासी और मौनी रॉय रेड कार्पेट पर वॉक कर चुके हैं। फ़िलहाल इस रेड कार्पेट पर सबसे बड़ा इंतज़ार ऐश्वर्या राय का है। एक्ट्रेस कई सालों से इस फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बन रही हैं। इस साथ ही जान्हवी कपूर भी कांस में अपना डेब्यू करने जा रही हैं।
कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 की जूरी
इस फिल्म फेस्टिवल की जूरी में कुल 9 मेंबर हैं, जिसमें भारतीय फिल्म प्रोडूसर पायल कपाड़िया भी शामिल हैं। 9 मेम्बर की इस जूरी की अध्यक्षता फ्रांसीसी अभिनेत्री जूलियट बिनोश कर रही हैं। पायल कपाड़िया और जूलियट बिनोश के अलावा इस जूरी में हैली बेरी (अमेरिकन एक्ट्रेस और फिल्म प्रोडूसर ) , अल्बा रोहर्वाचर (इटेलियन एक्ट्रेस), लेइला स्लिमानी (फ्रांसीसी-मोरक्कन राइटर और महिला अधिकार कार्यकर्ता), डिएडो हमादी (फिल्ममेकर और प्रोडूसर), होंग सांग-सू (साउथ कोरियाई फिल्ममेकर), कार्लोस रेयगादास (मेक्सिकन फिल्ममेकर) और जेरेमी स्ट्रॉन्ग (अमेरिकन एक्टर)।
