Hollywood and Bollywood News: आजकल हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक, सेलेब्रिटीज की पर्सनल लाइफ और पब्लिक अपीयरेंस दोनों ही सुर्खियां बटोर रहे हैं। एक तरफ जहां हॉलीवुड की ग्लोबल आइकॉन जेनिफर एनिस्टन के घर में भारतीय संस्कृति की झलक मिली, वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने कान्स फिल्म फेस्टिवल से अपने एक बोल्ड दावे से खूब हलचल मचाई है। आइए इन दोनों दिलचस्प अपडेट्स पर एक नज़र डालते हैंl
जेनिफर एनिस्टन के ‘संडे फंडा’ में लक्ष्मी जी की मूर्ति देख फैंस हुए खुश
हॉलीवुड स्टार जेनिफर एनिस्टन ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक ‘संडे फंडा फोटो डंप’ शेयर किया। इन तस्वीरों में उनके घर के खूबसूरत इंटीरियर्स, खिले हुए लाल गुलाब और डेकोरेटिव स्टैचूज़ दिख रहे थे। लेकिन एक तस्वीर ने भारतीय नेटिजन्स का ध्यान खास तौर पर खींचा: इसमें एक Laughing Buddha के बगल में देवी लक्ष्मी की मूर्ति रखी हुई थी।
भारतीय फैंस जेनिफर के घर में लक्ष्मी जी की मूर्ति देखकर सरप्राइज़्ड और बेहद खुश थे। कमेंट सेक्शन में ढेर सारे इमोजी और खुशी भरे मैसेजेस आए, जैसे “लक्ष्मी मां! जेनिफर के घर में!” या “वाह, जेनिफर के घर में तो लक्ष्मी जी हैं।” यह दिखाता है कि सेलेब्रिटीज की छोटी-छोटी पर्सनल डिटेल्स भी फैंस के लिए कितनी मायने रखती हैं, खासकर जब बात कल्चरल कनेक्शन की हो। जेनिफर एनिस्टन वैसे भी अपने घर में विभिन्न संस्कृतियों से जुड़ी कलाकृतियां और पॉजिटिव वाइब्स वाली चीजें रखने के लिए जानी जाती हैं।
उर्वशी रौतेला का कान्स मोमेंट: लियोनार्डो डिकैप्रियो ने कहा ‘क्वीन ऑफ कान्स!’?
दूसरी तरफ, कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 से बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला लगातार खबरों में बनी हुई हैं। उनके अटपटे फैशन चॉइसेस और कॉन्फिडेंट बयानों ने खूब सुर्खियां बटोरीं। लेकिन जो दावा सबसे ज़्यादा वायरल हुआ, वह था उनका यह कहना कि हॉलीवुड सुपरस्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो ने उन्हें ‘कान्स की रानी’ कहकर बुलाया।
उर्वशी ने लियोनार्डो के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “जब लियोनार्डो डिकैप्रियो आपको ‘कान्स की रानी’ कहते हैं!” इस दावे पर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई। ओरी (Orhan Awatramani) जैसे सेलेब्रिटीज और कई नेटिजन्स ने उनके इस दावे पर कमेंट करते हुए चुटकी ली और सवाल भी उठाए। कान्स में उर्वशी अपने महंगे ‘बिकिनी बैग’, ‘पैरट क्लच’ और होटल की सीढ़ियों पर फोटोशूट विवाद को लेकर भी चर्चा में रही हैं।
एक तुलनात्मक नज़र
ये दोनों घटनाएं सेलेब्रिटी कल्चर के अलग-अलग पहलुओं को दिखाती हैं:
जेनिफर की सादगी: जेनिफर एनिस्टन की पोस्ट में उनकी पर्सनल लाइफ का एक अनएक्सपेक्टेड और पॉजिटिव एस्पेक्ट सामने आया, जिसने भारतीय फैंस को इमोशनली कनेक्ट किया। यह दिखाता है कि कैसे सेलेब्रिटीज की छोटी-छोटी चीज़ें भी ग्लोबल ऑडियंस पर प्रभाव डाल सकती हैं।
उर्वशी का बोल्डनेस: वहीं, उर्वशी रौतेला की कान्स वाली खबर में उनके बोल्ड क्लेम्स और सोशल मीडिया की प्रतिक्रिया शामिल है, जो अक्सर सेलेब्रिटीज के पब्लिक अपीयरेंस के बाद देखने को मिलती है। यह दिखाता है कि सेलेब्रिटीज कैसे अपनी प्रेजेंस को एस्टैब्लिश करने के लिए अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करते हैं।
दोनों ही मामलों में, सोशल मीडिया ने इन खबरों को तुरंत फैलाया और फैंस को अपने पसंदीदा सितारों से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट्स दीं।
