Amruta Subhash revealed being sexually harassed by a producer
Amruta Subhash revealed being sexually harassed by a producer

Overview: अमृता सुभाष ने किया प्रोड्यूसर की शर्मनाक हरकत का खुलासा

Amruta Subhash Was Sexually Harassed By a Producer: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में एक ऐसा खुलासा किया है, जिसने फिल्म इंडस्ट्री की काली सच्चाई को सामने लाकर रख दिया है। सेक्रेड गेम्स और गली बॉय में अपनी एक्टिंग के लिए मशहूर एक्ट्रेस अमृता सुभाष ने हाल ही में इंडस्ट्री में अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न की परेशान करने वाली घटनाओं के बारे में खुलकर बात की। एक इंटरव्यू में, एक्ट्रेस ने बड़े नामों से जुड़ी दो घटनाओं का खुलासा किया, साथ ही गलत व्यवहार के खिलाफ खड़े होने पर जोर दिया। 

Amruta Subhash Harassment: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में एक ऐसा खुलासा किया है, जिसने फिल्म इंडस्ट्री की काली सच्चाई को सामने लाकर रख दिया है। सेक्रेड गेम्स और गली बॉय में अपनी एक्टिंग के लिए मशहूर एक्ट्रेस अमृता सुभाष ने हाल ही में इंडस्ट्री में अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न की परेशान करने वाली घटनाओं के बारे में खुलकर बात की। एक इंटरव्यू में, एक्ट्रेस ने बड़े नामों से जुड़ी दो घटनाओं का खुलासा किया, साथ ही गलत व्यवहार के खिलाफ खड़े होने पर जोर दिया। 

प्रोड्यूसर ने गलत तरीके से छुआ 

जूम के साथ एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने ऐसी ही एक घटना को याद किया और कहा, “वह एक प्ले का प्रोड्यूसर था। मैं उस वक्त कुछ सीढ़ियां चढ़ रही थी और शायद मेरा टॉप थोड़ा ऊपर उठ गया, मुझे इसका एहसास भी नहीं हुआ। तभी अचानक मुझे कुछ महसूस हुआ – मेरी कमर के पास एक हाथ। मैंने पलट कर देखा और वह एक बड़ा प्रोड्यूसर था।”

एक्ट्रेस ने लगाई प्रोड्यूसर की क्लास

एक्ट्रेस ने आगे कहा, “मैंने बस उसकी तरफ देखा और कहा, ‘तुमने अभी क्या किया? वह क्या था?’ और उसने बस इसे ऐसे टाल दिया जैसे कुछ हुआ ही न हो। मैंने कहा, ‘मैंने महसूस किया। वह क्या था?’ हर कोई दंग रह गया क्योंकि वह इतना बड़ा नाम था। उसने कहा, ‘नहीं नहीं, तुम्हारा टॉप बस ऊपर चला गया,’ और मैंने कहा, ‘इससे ​​तुम्हारा कोई लेना-देना नहीं है! तुमने मुझे वहां छूने की हिम्मत कैसे की? तुम ऐसा नहीं कर सकते।”

अमृता ने उठाई थी आवाज

अमृता ने बताया कि सेट पर मौजूद हर कोई इस बात से परेशान था कि वह काम खो देंगी। हालांकि, एक्ट्रेस ने उनके खिलाफ खड़े होने का फैसला किया क्योंकि किसी को भी उनकी सहमति के बिना उन्हें छूने की हिम्मत नहीं होनी चाहिए।  

शराब पीने के लिए बुलाता था प्रोड्यूसर 

अमृता ने एक अन्य घटना के बारे में भी बताया। अमृता ने बताया कि कैसे वह एक दूसरे सीनियर फेमस प्रोड्यूसर से थक गई थी जो उसे हर रात उसके साथ शराब पीने के लिए मजबूर करता था। वह कुछ समय तक उससे दूर रही लेकिन एक दिन उन्होंने इस कंडीशन का सामना करने का फैसला किया।

एक्ट्रेस ने दिया था करारा जवाब

एक्ट्रेस ने बताया, “मैंने दरवाजा जोर से खोला और अंदर घुस गई। मुझे पता था कि लोग देख रहे हैं। वह चौंक गया। मैंने उसकी आंखों में देखा और कहा, ‘सर, आप मेरे पिता की उम्र के हैं। आप मुझसे इस तरह क्यों बात कर रहे हैं? आपकी समस्या क्या है?’ मैंने यह बात शांति से लेकिन सीधे उसकी आंखों में देखते हुए कही। वह असहज होने लगा। बेशक, मैंने दरवाजा खुला छोड़ दिया, सिर्फ उसकी खातिर नहीं, बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए भी। उसके बाद, मामला शांत हो गया।” एक्ट्रेस ने पूरे कॉन्फिडेंस के साथ उस प्रोड्यूसर को उसकी गलती का एहसास दिलाया।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...