Summary: "बॉलीवुड में कल्कि कोचलिन का सफर: कास्टिंग काउच से लेकर इंटरनेशनल फिल्म तक
बोल्डनेस के लिए पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन ने इंडस्ट्री की कड़वी सच्चाई उजागर की। उन्होंने बताया कि कैसे दो बार उन्हें काम के बदले ‘समझौता’ करने के लिए कहा गया।
Kalki Koechlin Harassment: बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन एक ऐसी एक्ट्रेस जिन्होंने अपनी बोल्डनेस से लोगों का दिल जीत लिया है। कल्कि कोचलिन ने एक्टिंग से खास पहचान बनाई लेकिन पर्सनल लाइफ की वजह से अक्सर कॉन्ट्रोवर्सी में रहीं। एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन की जिन्होंने अपने एक्टिंग करियर में अलग-अलग किरदार निभाए। अपने लुक की वजह से भी उनके हाथों से कई सारे रोल निकल गए। कल्कि की पर्सनल लाइफ का विवादों से गहरा नाता रहा है। हाल ही में कल्कि कोचलिन ने एक इंटरव्यू में इंडस्ट्री से जुड़े अपने तमाम अनुभवों पर बात की है। उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें दो बार कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा है।
कल्कि कोचलिन ने इंटरव्यू में किया बड़ा खुलासा

दरअसल, कल्कि ने हाल ही में जूम को दिए इंटरव्यू में पहली घटना का जिक्र किया, जो उस समय हुई, जब वह लंदन में छात्रा थीं और नोकिया फोन की प्रोमो गर्ल के तौर पर कान्स गयी थीं। वो कहती हैं- ‘मेरे साथ ये दो बार हुआ है, जब मैं बहुत असहज हो गई थी। पहला एक्सपीरियंस इस इंडस्ट्री से नहीं जुड़ा है। मेरा पहला अनुभव कान का है। उस वक्त मैं एक्ट्रेस भी नहीं थी। मैं लंदन में एक स्टूडेंट थी। कान में मैं नोकिया फोन बेचने गई थी। मैं नोकिया फोन की प्रोमो गर्ल थी। वहां पर एक इंडियन प्रोड्यूसर थे, जो मेरी मां से जुड़े किसी शख्स को जानते थे। उन्होंने मुझे अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग पर बुलाया। बाद में, उन्होंने मुझे डिनर पर इनवाइट किया। मैंने जब उनसे वर्क ऑपर्च्युनिटी के बारे में पूछा, तो उन्होंने साफ कह दिया कि इसके लिए मुझे उनके साथ रहना होगा।’
काम मांगने पर प्रोड्यूसर ने कही ये बात
वहीं, कास्टिंग काउच के दूसरे एक्सपीरियंस का कैल्की कोचलिन को तब सामना करना पड़ा, जब वो फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के लिए मुंबई आईं। एक मेजर फिल्म के ऑडिशन के दौरान, एक प्रोड्यूसर ने उनसे कहा कि वो उन्हें और बेहतर तरीके से जानना चाहते हैं।वो कहती हैं-’दूसरी बार ये तब हुआ, जब मैं एक फिल्म के ऑडिशन के लिए गई। प्रोड्यूसर ने मुझसे कहा, तुम ये फिल्म करना चाहती हो… ये बहुत अच्छी बात है लेकिन मुझे तुम्हें जानना होगा क्योंकि यह एक बड़ा लॉन्च है। ये बिल्कुल वैसा ही था, जैसे मैं तुम्हें जानना चाहता हूं। मेरे साथ डिनर पर चलो। फिर मैंने उनसे कहा, सॉरी, मैं आपका या अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहती हूं।’ इंडस्ट्री में उन्हें उनके लुक की वजह से बुरा फील कराया जाता था।
इन फिल्मों में नजर आईं कल्कि कोचलिन
वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस 2009 में आई अनुराग कश्यप की फिल्म देव.डी कल्कि की पहली चर्चित बॉलीवुड फिल्म है, जिसमें उन्होंने चंद्रमुखी का किरदार निभाया था। यह फिल्म देवदास की कहानी का मॉडर्न वर्जन थी। इसके बाद जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, यह जवानी है दीवानी और गली ब्वॉय के लिए वो चर्चा में रहीं।कल्कि केकलां हाल ही में ओटीटी पर स्ट्रीम हुई फिल्म ‘खो गए हम कहां’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में वे अहम भूमिका में नजर आई थीं। उन्हें डायरेक्टर विष्णुवर्धन की तमिल रोमांटिक एक्शन थ्रिलर ‘नेसिप्पाया’ में देखा गया था। कल्कि जल्द ही इंग्लिश फिल्म ‘एम्मा एंड एंजेल’ में नजर आएंगी।अभिनेत्री फिल्म में एक पुर्तगाल की वकील की सहायक भूमिका में नजर आई थीं। यह फिल्म इसी साल 14 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इससे पहले कल्कि अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव की फिल्म ‘खो गए हम कहां’ में सहायक भूमिका में दिखाई दी थीं।
