Kalki Koechlin News
Kalki Koechlin recalls a renowned producer asked her to get fillers for film

Overview: कल्कि कोचलिन को प्रोड्यूसर ने दी चेहरे पर सर्जरी करवाने की सलाह

When A Producer Asked Kalki Koechlin To Get Fillers: एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया है। हालांकि एक्ट्रेस ने ज्यादातर साइड रोल ही किए हैं। इसके बाद, भी उनकी फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है। ‌एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक पुरानी घटना को याद करते हुए, एक प्रोड्यूसर की डिमांड के बारे में खुलासा किया है। ‌

Kalki Koechlin News: एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया है। हालांकि एक्ट्रेस ने ज्यादातर साइड रोल ही किए हैं। इसके बाद, भी उनकी फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है। ‌एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक पुरानी घटना को याद करते हुए, एक प्रोड्यूसर की डिमांड के बारे में खुलासा किया है। ‌

एक्ट्रेस ने अपने इंटरव्यू में बताया कि एक फिल्म निर्माता ने उन्हें अपने चेहरे पर फिलर्स करवाने का सुझाव दिया था। एक्ट्रेस ने बताया कि प्रोड्यूसर ने उन्हें उनकी स्माइल लाइन पर फिलर्स करवाने की सलाह दी थी। इस पर एक्ट्रेस ने प्रोड्यूसर को ऐसा करारा जवाब दिया था, जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। ‌

प्रोड्यूसर ने दी थी ऐसी सलाह

हाल ही में कल्कि कोचलिन ने बीबीसी वर्ल्ड सर्विस पॉडकास्ट डियर डॉटर से बातचीत के दौरान बताया कि एक फिल्म निर्माता ने अपनी एक बार उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में बताया, जो एक फेमस एक्ट्रेस थीं। प्रड्यूसर ने अपनी एक्स के बोटॉक्स के बारे में उनसे बात की। प्रोड्यूसर ने कहा कि उनकी एक्स गर्लफ्रेंड को चेहरे पर फिलर्स करवा लेने चाहिए। 

एक्ट्रेस ने ऐसे दिया मुंहतोड़ जबाव

एक्ट्रेस ने बातचीत में बताया कि अपनी एक गर्लफ्रेंड के बारे में बात करते हुए प्रोड्यूसर ने उन्हें भी अपनी स्माइल लाइन पर फिलर्स करने की सलाह दे दी। कल्कि कोचलिन ने कहा, “उस वक्त, तो मेरा मन था कि मैं उसे कांटे वाले चम्मच से मार दूं। उस दौरान हम लंच कर रहे थे लेकिन मैंने खुद को रोक लिया। मैंने उस प्रोड्यूसर से कहा, ठीक है मुझे स्माइल करना ही बंद कर देना चाहिए, मुझे हंसना भी बंद कर देना चाहिए।”

कैसा रहा कल्कि का एक्सपीरियंस

एक्ट्रेस ने इसी इंटरव्यू में आगे अपने लाइफ के दूसरे एक्सपीरियंस शेयर किए। कल्कि कोचलिन ने कहा, “यह वो पल था, जिसे मैं याद करती हूं और सोचती हूं हे भगवान! दुनिया ने कितना प्रेशर दिया। यह सब तब हुआ, जब मैं 30 साल की थी। मुझे लगता था कि मैंने अपनी लाइफ को पूरी तरह से जी लिया है। मैं जानती हूं कि यही सलाह अगर किसी 20 साल के बच्चे को दी जाती, तो वह अपने चेहरे को लेकर बहुत ज्यादा दबाव महसूस करता और जल्दी से बदलाव लाने के बारे में सोचता।”

अपनी झुर्रियों के साथ खुश हैं एक्ट्रेस 

एक्ट्रेस ने बातचीत में आगे कहा कि वह अपनी झुर्रियों के साथ ही बहुत खुश हैं और अपनी शक्ल-सूरत में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं करवाना चाहतीं। एक्ट्रेस ने कहा कि अब उनके चेहरे पर एक नई लेयर आ चुकी है जो उम्र की है। कल्कि ने कहा, “मेरे चेहरे पर झुर्रियां हैं और मैं इस वक्त भी कैमरे के सामने हूं। हो सकता है मेरी झुर्रियां बहुत ज्यादा उभर कर सामने आए, लेकिन मैं पर्सनली अपने फेस पर किसी तरह का कोई बदलाव नहीं करना चाहती। मैं इसके साथ पूरी तरह से खुश हूं।”

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...