Famous singer Shakira suddenly fell on stage during the concert kept performance even in stomach pain
Famous singer Shakira suddenly fell on stage during the concert kept performance even in stomach pain

Overview: कॉन्सर्ट के बीच अचानक स्टेज पर गिरी ये फेमस सिंगर

Singer Shakira Suddenly Fell on Stage: मशहूर गायिका शकीरा मॉन्ट्रियल के बेल सेंटर में 'लास मुजेरेस या नो लोरान' कॉन्सर्ट के दौरान मंच पर बुरी तरह से गिर पड़ीं। सिंगर अचानक से स्टेज पर बुरी तरह से गिरीं। इससे फैंस की चिंता बढ़ गई है। हालांकि, कुछ ही देर में उन्होंने फिर से खुद को संभाला और परफॉर्म करने लगीं। इंटरनेट पर उनका ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस सिंगर की सराहना कर रहे हैं। उन्होंने अपने इस अंदाज से सभी का दिल जीत लिया है।

Shakira Fell on Stage: मशहूर गायिका शकीरा मॉन्ट्रियल के बेल सेंटर में ‘लास मुजेरेस या नो लोरान’ कॉन्सर्ट के दौरान मंच पर बुरी तरह से गिर पड़ीं। सिंगर अचानक से स्टेज पर बुरी तरह से गिरीं। इससे फैंस की चिंता बढ़ गई है। हालांकि, कुछ ही देर में उन्होंने फिर से खुद को संभाला और परफॉर्म करने लगीं। इंटरनेट पर उनका ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस सिंगर की सराहना कर रहे हैं। उन्होंने अपने इस अंदाज से सभी का दिल जीत लिया है। 

स्टेज पर गिरी शकीरा

इंटरनेट पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कोलंबियाई सिंगर शकीरा अपना मशहूर गाना ‘व्हेनएवर, व्हेयरएवर’ गा रही हैं। क्लासिक मूव्स के साथ बीट्स पर थिरकते हुए वह स्टेज पर फिसलकर बैठ गईं। हालांकि, वह जल्दी ही संभल भी गई और मुस्कुराते हुए पीछे मुड़ी। शकीरा ने स्टैंड पर रखे माइक को पकड़ लिया और परफॉरमेंस जारी रखी। सिंगर गिरी तो उन्होंने खुद को ऐसा संभाला कि सभी को लगा उन्होंने कोई डांस स्टेप किया है। 

कमेंट्स की आई बाढ़

शकीरा के इस वीडियो पर फैंस रिएक्ट कर रहे हैं। वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ चुकी है। एक यूजर ने एक्स पर कमेंट करते हुए लिखा, “उसने इसे एक बॉस की तरह संभाला।” एक अन्य फैन ने लिखा, “गिरते समय भी उसके पास क्लास है। उसने इसे शानदार तरीके से संभाला!” एक तीसरे यूजर ने तालियां बजाईं। वहीं, एक फैन न उसके बारे में परेशान होते हुए लिखा, “इस बार उसने जोर से मारा, लेकिन हमेशा की तरह वह दुर्घटना से सुरक्षित बाहर आ गई।”

शकीरा के पेट में दर्द

सोशल मीडिया पर फैंस शकीरा की खूब तारीफें कर रहे हैं और उनके इस वीडियो पर भी कमेंट कर रहे हैं। शकीरा के कुछ फैंस ने बताया कि 48 वर्षीय शकीरा ने हाल ही में अपने पेट दर्द के बारे में खुलासा किया था, जिससे सिंगर के लिए और भी अधिक चिंताएं पैदा हो गई थीं। फरवरी में, ‘हिप्स डोंट लाइ’ सिंगर ने पोस्ट किया कि उसके म्यूजिक इवेंट रद्द करने होंगे क्योंकि उसे पेट दर्द के कारण उन्हें इमरजेंसी रूम में जाना पड़ा।

शकीरा ने कहा, “मुझे सभी को यह बताते हुए खेद है कि मुझे कल रात पेट की समस्या के कारण इमरजेंसी रूम में जाना पड़ा। डॉक्टर्स के मुताबिक, मैं इस शाम परफॉर्म करने के लिए सही कंडीशन में नहीं हूं।”

शकीरा ने किया था ये पोस्ट

शकीरा ने उस वक्त पोस्ट में लिखा था, “मैं वास्तव में निराश हूं कि मैं आज मंच पर नहीं आ सकती। यहां पेरू में, मैं अपने अद्भुत फैंस के साथ फिर से मिलने के लिए उत्सुक थी। आप केवल कल्पना कर सकते हैं कि एक कलाकार के रूप में मेरे लिए यह कितना दर्दनाक है कि इतनी कोशिशों के बाद मैं उस देश में आई हूं, जिसे मैं प्यार करती हूं और मुझे अपने और मेरी प्रोडक्शन टीम के नियंत्रण से बाहर की परिस्थितियों के लिए अपने शो को फिर से प्रोग्राम करना पड़ता है।” 

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...