Homestay in Riverside: गर्मियों में चिलचिलाती धूप से राहत पाने के लिए नदी किनारे बने होमस्टे एक बेहतरीन चॉइस हैं । ये बढ़िया मौसम के साथ-साथ प्राकृतिक सौंदर्य और शांति का भी अनुभव कराते हैं। उत्तराखंड की गंगा के किनारे बने आश्रय होमस्टे से लेकर हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में स्थित रेज़न डी’एत्रे तक, हर जगह अपनी विशेषता और आकर्षण से भरपूर है। इन होमस्टे में ठंडी हवाएँ, नदी की कलकल ध्वनि, और हरे-भरे वातावरण में समय बिताना एक न भूलने वाला अनुभव होता है।
इन होमस्टे में ठहरने से न केवल गर्मी से राहत मिलती है, बल्कि यहां का कल्चर , फूड और लाइफ स्टाइल को भी करीब से जानने का मौका मिलता है । यदि आप इस गर्मी में प्रकृति के करीब रहकर शांति और ठंडक का अनुभव करना चाहते हैं, तो ये नदी किनारे स्थित होमस्टे आपके लिए परफेक्ट चॉइस हो सकते हैं। आइए, जानते हैं ऐसे ही कुछ बेहतरीन होमस्टे के बारे में:
1. आश्रय, ऋषिकेश
ऋषिकेश के महादेव छत्ती में बना आश्रय होमस्टे नैचुरल ब्यूटी का एक परफेक्ट उदाहरण है । यहाँ चार आकर्षक कॉटेज हैं, जिनमें से लवर्स पॉन्ड’ कपल्स के लिए एक अच्छी चॉइस है। होमस्टे के मालिक, देपी चौधरी, और उनकी बेटी ने मिलकर इस जगह को एक ग्रीन आश्रय बनाया है, जहाँ 1000 से अधिक पेड़ लगाए गए हैं।
यहाँ ठहरने के दौरान आप नदी के किनारे पिकनिक का आनंद ले सकते हैं, ट्रैकिंग कर सकते हैं, और शिमलू या अमोला गाँव की ओर लंबी ड्राइव पर जा सकते हैं। शाम को नदी की लहरों की आवाज़ और पक्षियों की चहचहाहट के बीच आराम करना एक अलग ही अनुभव है।
2. रेज़न डी’एत्रे, कुल्लू
कुल्लू के रेज़न डी’एत्रे होमस्टे में ब्यास नदी के किनारे बने चार कमरे हैं, जो चार ऋतुओं के नाम पर रखे गए हैं। यहाँ के कमरे ‘स्प्रिंग’, ‘समर’, ‘ऑटम’, और ‘विंटर’ नाम से प्रसिद्ध हैं। इस होमस्टे में ठहरने के दौरान आप ब्यास नदी के किनारे बैठकर शांति का अनुभव कर सकते हैं, और हिमालय की बर्फीली चोटियों का दृश्य देख सकते हैं।
यहाँ के होस्ट, शालिनी और नितिन बेर, लोकल डिश जैसे ‘सिड्डू’ और फ्रेश फल खिलवाते हैं। होमस्टे के पास ही रिवर राफ्टिंग की फैसिलिटी भी है , जो एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए एक अट्रैक्शन है।
3. फायरफ्लाई बाइ द रिवर, कुर्ग
कुर्ग के मदलापुर में स्थित फायरफ्लाई बाइ द रिवर होमस्टे, कावेरी नदी के किनारे बना हुआ है। यहाँ के दो बेडरूम कॉटेज में ठहरने के दौरान आप नदी के किनारे बैठकर शांति का अनुभव कर सकते हैं, और लोकल पक्षियों की चहचहाहट सुन सकते हैं।
यहाँ के होस्ट , नीना और कप्तान प्रियो चौबे, कर्नाटका व्यंजन उपलब्ध करते हैं। होमस्टे के पास ही बर्ड व्यू और ट्रैकिंग की फैसिलिटी भी है, जो नेचर लवर्स के लिए प्लेस ऑफ अट्रैक्शन है।
4. फिशटेल क्रीक,गोवा
गोवा के मोइरा में बना फिशटेल क्रीक होमस्टे बैकवाटर्स के किनारे स्थित है। यदि आप गोवा के समुद्र तटों और भीड़-भाड़ से दूर, शांतिपूर्ण और प्राकृतिक वातावरण में समय बिताना चाहते हैं, तो फिशटेल क्रीक होम स्टे आपके लिए आदर्श स्थान है ।
यहाँ के होस्ट, विवेक और अलका तलवार, कयाकिंग और साइक्लिंग जैसी ऐक्टिविटी करवाते हैं। होमस्टे के पास ही कांच के पुनः उपयोग वर्कशॉप भी है, जहाँ आप रिवर साइड पर फेंकी गई कांच की बोतलों को नया रूप दे सकते हैं।
5. पालीघर होमस्टे, कालिमपोंग
पश्चिम बंगाल के कालिमपोंग में बना पालीघर होमस्टे, रेली नदी के किनारे बना हुआ है। यहाँ के दो कॉटेज में ठहरने के दौरान आप नदी के किनारे बैठकर शांति का अनुभव कर सकते हैं, और लोकल पक्षियों की चहचहाहट सुन सकते हैं।
यहाँ के होस्ट,आहना और कबीर अपने गेस्ट के लिए बांग्ला डिशिज उपलब्ध करवाते हैं। होमस्टे के पास ही बर्ड वॉचिंग और ट्रैकिंग की सुविधाएँ भी हैं ,जो नेचर लवर्स के लिए सेंटर ऑफ अट्रैक्शन है ।
