Disha Parmar Pregnancy: सिंगर राहुल वैद्य और उनकी पत्नी दिशा परमार इस समय लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं क्योंकि दोनों जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं और इनके घर में नन्हे किलकारी गूंजती नजर आने वाली है। हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए इस बारे में जानकारी दी है।
सोशल मीडिया से दी जानकारी
दिशा परमार ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है। इस तस्वीर में राहुल और वह एक दूसरे के पास खड़े हुए हैं। सिंगर ने अपने हाथों में एक स्लेट पकड़ी है जिस पर मॉम एंड डैड लिखा हुआ है। दिशा का बेबी बंप भी इस दौरान देखा जा सकता है और दोनों काफी खुश लग रहे हैं।
कपल ने दिखाई सोनोग्राफी
दिशा की इस तस्वीर के अलावा कपल ने सोनोग्राफी टेस्ट की फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें उनके बच्चे की तस्वीर को साफ तौर पर देखा जा सकता है। इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस जमकर अपना प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं और कपल की तरह ही उन्हें भी बच्चे का बेसब्री से इंतजार है।
सेलेब्स ने दी बधाई
राहुल वैद्य और दिशा परमार ने जबसे अपने पेरेंट्स बनने की खबर सोशल मीडिया के जरिए शेयर की है बधाइयों का सिलसिला शुरू हो चुका है। हर कोई उन्हें पर आने वाले बच्चे को ढेर सारी शुभकामनाएं देता नजर आ रहा है। मोनी रॉय ने कमेंट करते हुए बधाई दी है वही बिग बॉस फेम एली गोनी ने भी उन्हें बेस्ट विशेज दी है। अनीता हसनंदानी, भारती सिंह, वरूण सूद जैसे कलाकार भी उन्हें बधाई देते दिखाई दिए।
