Remove Acrylic Nails: खूबसूरत और आकषर्क हाथ और नाखून भला किसे पसंद नहीं होते। लेकिन ऐसे नाखूनों को मेंटेन करना हर किसी के बस में नहीं होता। यही वजह है कि अब युवतियां हाथों को स्टाइलिश और एलिगेंट लुक देने के लिए ऐक्रेलिक नेल्स का प्रयोग करने लगी हैं। ऐक्रेलिक नेल लगाना आपके नाखूनों में लंबाई जोड़कर आपके लुक को ग्लैमराइज करने का एक आसान तरीका है।
इनदिनों कॉलेज गोइंग और ऑफिस गर्ल्स इसका काफी यूज कर रही हैं। इसके अलावा दुल्हन के हाथों को और अधिक खूबसूरत बनाने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। सामान्यतौर पर अन्य मेकअप प्रोडक्ट की तरह इसे भी एक निश्चित अंतराल के बाद हटाना आवश्यक होता है। हालांकि ऐक्रेलिक नेल्स को लगाने और हटाने के लिए सैलून में एक्सपर्ट की मदद लेने का सुझाव दिया जाता है।
कुछ लोगों को ऐक्रेलिक नाखूनों को खुद से हटाना लगभग असंभव लग सकता है लेकिन हर बार सैलून में जाकर पैसे और समय खर्च करने की बजाय इसे यदि घर पर ही कुछ आसान स्टेप फॉलो करके आसानी से किया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं ऐक्रेलिक नेल्स को हटाने और लगाने की टेक्नीक के बारे में।
ऐक्रेलिक नेल्स (Acrylic Nails) को कैसे लगाएं

घर पर ऐक्रेलिक नेल्स (ऐक्रेलिक नाखून) को लगाना थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है। लेकिन इन टिप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करके प्रक्रिया को आसान बनाया जा सकता है।
स्टेप 1: ऐक्रेलिक नेल्स के लिए जरूरी सामान
यदि आप पहली बार घर पर ऐक्रेलिक नेल्स लगाने का विचार बना रही हैं तो सबसे पहले आपको एक ऐक्रेलिक किट खरीदनी होगी। इस किट में सभी जरूरी सामान होता है जिसकी मदद से आप आसानी से पसंदीदा नेल आर्ट कर सकती हैं। इसके अलावा आप चाहें तो अलग-अलग सामान खरीदकर भी किट तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आपको चाहिए-
– ऐक्रेलिक नेल टिप और नेल टिप लगाने का ग्लू।
– ऐक्रेलिक नेल क्लिपर्स और फाइल्स।
– ऐक्रेलिक लिक्विड और ऐक्रेलिक पाउडर। इस दोनों चीजों को मिलाकर ऐक्रेलिक नाखून बनाए जाते हैं।
– ऐक्रेलिक को मिलाने के लिए डिश और ऐक्रेलिक ब्रश।
स्टेप 2: ऐसे करें नेल्स को रेडी
– ऐक्रेलिक नेल्स को लगाने से पहले नाखूनों को सही ढंग से साफ करना जरूरी है। नेल्स को साफ करने के लिए पुरानी नेल-पॉलिश को नेल रिमूवर की सहायता से हटाएं।
– इसके बाद अपने नेल्स को ट्रिम करें ताकि ऐक्रेलिक नेल्स को लगाने में परेशानी न आए। नेल क्लिपर्स से नाखूनों को छोटा और बराबर करें।
– फिर नेल्स की सतह को घिसकर हल्का या खुरदरा और चमकदार बनाएं ताकि ऐक्रेलिक को सही ढंग से चिपकाया जा सके।
– ऐक्रेलिक नेल्स को मजबूती से चिपकाने के लिए नेल्स के आसपास मौजूद क्यूटीकल को हटाना न भूलें। इसके लिए आप क्यूटीकल पुशर का इस्तेमाल कर सकती हैं। ध्यान रखें कि क्यूटीकल हटाने से पहले अपनी उंगलियों को गर्म पानी में भिगोना जरूरी है।
– नाखूनों की सुरक्षा और चमक को बढ़ाने के लिए नेल प्राइमर का प्रयोग करें।
स्टेप 3: ऐसे लगाएं ऐक्रेलिक
– ऐक्रेलिक लगाने के लिए सबसे पहले आप अपने नेल्स के लिए सही नाप की टिप्स लें। टिप्स यदि बड़ी है तो इसे फॉइल करके अपने नाखूनों के साइज का बनाएं। टिप पर जरा सा ग्लू डालकर इसे नाखूनों पर चिपकाएं। ध्यान रखें कि टिप्स सिर्फ नाखून पर ही चिपके आपकी स्किन पर नहीं। इसे अच्छी तरह से चिपकाने के लिए नेल्स को 5 सेकंड तक पकड़े रहें और ग्लू को सूखने दें। यदि नेल टिप टेढ़ी लग जाए तो अपने नेल को कुछ समय के लिए गर्म पानी में भिगोकर रखें, वे आसानी से निकल जाएगी।
– ऐक्रेलिक बनाने के लिए आप एक डिश में लिक्विड ऐक्रेलिक डालें और थोड़ा सा पाउडर दूसरी डिश में निकाल लें। ये एक तेज कैमिकल है जो विषैला भी हो सकता है। इसलिए खुली जगह पर काम करें ताकि वहां पर्याप्त हवा मिल सके।
– ऐक्रेलिक ब्रश को ऐक्रेलिक डिश में डुबोकर ब्रश को गीला करें। ब्रश में लगे अधिक लिक्विड को हटा दें। फिर ब्रश को ऐक्रेलिक पाउडर में डिप करें। आपको ऐक्रेलिक लिक्विड और पाउडर को सही मात्रा में मिलाना है। ये मिश्रण नम और फैलाने योग्य होना चाहिए।
– नेल्स पर ऐक्रेलिक मिश्रण लगाने के लिए ऐक्रेलिक टिप के नीचे के किनारों से शुरुआत करें। ऐक्रेलिक को नेल्स की बराबरी और गोलाई के अनुसार फैलाएं। ऐक्रेलिक यदि सही ढंग से लगाया जाता है तो ये आपके नेचुरल नेल्स की तरह ही दिखाई देता है। अपनी स्किन पर ऐक्रेलिक लगाने से बचें।
– ऐक्रेलिक को पूरी तरह से सेट होने में लगभग 10 मिनट लग सकता है इसलिए नाखूनों को छुएं नहीं उन्हें सूखने दें।
स्टेप 4: नेल्स को सजाएं
– ऐक्रेलिक के सेट हो जाने पर नेल क्लिपर्स से नेल्स को फाइल करें। इसे अपना पसंदीदा शेप दें। साथ ही नेल्स को चमकाएं या बफ्फ करें।
– नेल्स को खूबसूरत बनाने के लिए उनपर ट्रांसपेरेंट या फिर कलरफुल नेल पॉलिश लगाएं।
– आपके नेल्स को बढ़ने में लगभग दो हफ्ते का समय लगता है। आप चाहें तो इस प्रक्रिया को दोबारा दोहरा सकती हैं या फिर ऐक्रेलिक नेल्स को हटा करती हैं।