How to Remove Acrylic Nails: हाथों को सुंदर दिखाने के लिए एक्रेलिक नेल्स का इस्तेमाल सबसे अच्छा तरीका है। एक्रेलिक नेल्स सभी को मोहित करते हैं। जिन लड़कियों के नाखून जल्दी नहीं बढ़ते हैं या वह हमेशा नाखून बढ़ाकर नहीं रखना चाहती हैं।उनके लिए एक्रेलिक नेल्स बेस्ट ऑप्शन होते हैं। शादी में दुल्हन की बात हो या शादी अटेंड करने वाली गेस्ट लड़कियां, सभी के लिए नकली नाखून लगाकर खुद को अट्रैक्टिव दिखाना सबसे आसान तरीका है। लेकिन जब इन्हें हटाने की बारी आती है तो ब्यूटी पार्लर प्रोफेशनल से मदद लेना पड़ता है, जो इन्हें बड़ी आसानी से हटा देती हैं लेकिन इसके लिए आपको अपनी जेब से पैसे भी खर्च करने होते हैं। तो अगर आपके पास पार्लर जाने का टाइम नहीं है या आप इसे निकालने के लिए पैसे खर्च करना नहीं चाहती हैं तो आप कुछ आसान तरीकों से एक्रेलिक नेल्स को हटा सकती हैं। बार-बार ब्यूटी पार्लर का चक्कर लगाने से अच्छा है कि आप घर पर नेल एक्सटेंशन हटाना सीख लें। इससे पैसे के साथ-साथ आपका टाइम भी बचेगा। लेकिन इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करने की जरूरत होती है।
Also read: इन आसान स्टेप्स से घर पर बड़ी ही आसानी से करें पार्लर जैसा मैनीक्योर: Manicure at Home
स्टेप 1- एसीटोन और गर्म पानी की मदद से हटाएं नाखून

एक्रेलिक नाखूनों को रिमूव करने के लिए एसीटोन बेस्ट तरीका होता है। यह स्ट्रांग केमिकल एक्रेलिक नाखूनों को बड़ी ही आसानी से हटा सकता है। लेकिन एसीटोन का यूज आपको हर बार नहीं करना चाहिए। क्योंकि यह स्किन के लिए कई बार हानिकारक हो सकता है। इसके बार-बार इस्तेमाल करने से आपकी स्किन के आसपास एरिया में ड्राइनेस और रेडनेस जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
एसीटोन की मदद से एक्रेलिक नेल्स हटाने के लिए आपको वैसलीन, एसीटोन, गर्म पानी, दो कटोरा, ऑरेंज स्टिक और ट्विजर्स की जरूर-त पड़ेगी। सबसे पहले अपने नाखूनों को कट करें। फिर ऑरेंज स्टिक की मदद से अपने क्यूटिकल्स को सेफ कर लें। अब एक कटोरे में एसीटोन और दूसरे कटोरे में थोड़ा गर्म पानी डालकर रख दें। इसके बाद गर्म पानी के कटोरे के ऊपर एसीटोन वाले कटोरे को रख दें। ऐसा करने से एसीटोन हल्का गर्म हो जाएगा। इसके बाद नाखूनों के क्यूटिकल्स पर वैसलीन अप्लाई कर लें। यह तरीका क्यूटिकल्स को एसीटोन से ड्राई होने से बचाएगा। नाखूनों को एसीटोन वाले कटोरे में थोड़ी देर डुबोकर रखें। लेकिन आपको पूरी उंगली इसमें नहीं डुबोनी चाहिए। कम से कम 40 मिनट के लिए अपने नाखूनों को इसमें डुबोकर रखें। जब एक्रेलिक नेल्स नरम हो जाए तो ट्विजर की मदद से इन्हें आराम से निकलें।
स्टेप 2- एसीटोन और एल्युमिनियम फॉयल का उपयोग

इसके लिए आपको नेल कटर, एसीटोन, अल्युमिनियम फॉयल, कॉटन बॉल और वैसलीन की आवश्यकता होगी। सबसे पहले एक्रेलिक नेल्स को जितना हो सके उतना छोटा काट लें और और अगर आपने अपने नाखूनों पर नेल पॉलिश अप्लाई किया है तो उसे रिमूव कर दें। अबर अपने क्यूटिकल्स के आसपास एरिया पर वैसलीन अप्लाई कर लें। इसके बाद कॉटन बॉल को एसीटोन में भिगोकर अपने नाखूनों पर लगाएँ। अब अल्युमिनियम फॉयल का एक टुकड़ा लें और उसे अपने नेल्स पर लपेट लें। सभी नेल्स पर ऐसे ही अल्युमिनियम फॉयल्स के टुकड़ों को लपेटकर करीब आधे घंटे के लिए छोड़ दें। आधे घंटे बाद अल्युमिनियम फॉयल को नाखूनों के ऊपर से धीरे-धीरे निकाल लें। अब आप देखेंगी कि आपके एक्रेलिक नेल्स भी इनके साथ बाहर निकल चुके हैं।
स्टेप 3- एसीटोन और प्लास्टिक बैग की लें मदद
एसीटोन और प्लास्टिक बैग से एक्रेलिक नाखूनों को हटाने के लिए आपको एसीटोन, नेल कटर, एक बड़ा जिप लॉक बैग, लकड़ी की छल्ली और नेल डफर जैसी चीजों की आवश्यकता होगी। अपने एक्रेलिक नाखूनों को छोटा करने के बाद एक बड़ा जिप लॉक बैग लें और उसमें एसीटोन भरकर अपने नाखूनों को उसमें डुबो दें। अब बैग को एक तरफ झुकाकर एसीटोन को एक कोने में इकट्ठा कर लें। अब अपने हाथों को बैग के अंदर डालकर अपने नाखूनों को 15 से 20 मिनट तक एसीटोन में डुबोकर रखें। इसके बाद लकड़ी की स्टिक के इस्तेमाल से एक्रेलिक नेल्स को धीरे-धीरे कुछ कर हटा दें।
