Saba Ibrahim Baby Boy: टेलीविजन के सबसे ज्यादा प्यार किए जाने वाले कपल शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ की फैमिली में एक सदस्य का आगमन हुआ है। दीपिका की ननद और शोएब की बहन सबा इब्राहिम ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है। गौरतलब है कि शोएब की बहन सबा पॉपुलर यूट्यूबर हैं, जिन्होंने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है। सबा के पति खालिद नियाज़ ने एक व्लॉग के जरिए यह खुशखबरी शेयर की है।
दीपिका बन गई मामी
शोएब की बहन सबाके पति खालिद नियाज़ ने एक व्लॉग शेयर किया और सबको बताया है कि सबा मां बन चुकी हैं और उन्होंने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है। इस वीडियो में अस्पताल से दिल को छू लेने वाले पल दिखाए गए हैं। वीडियो में दादी और नानी दोनों को परिवार के नए सदस्य का स्वागत करते हुए खुशी से प्रसन्न देखा जा सकता है। हालांकि, खालिद ने बच्चे के चेहरे को छिपा दिया है।
क्या है लेटेस्ट वीडियो में?
टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन सबा इब्राहिम एक पॉपुलर यूट्यूबर हैं। सोशल मीडिया पर उनके लाखों फैंस और फॉलोअर्स हैं। वह अक्सर अपनी जिंदगी से जुड़े हर अपडेट यहां शेयर करती हैं। खालिद नियाज़ से शादी के बाद उनके पति भी उनके वीडियोज़ में लगातार नजर आते हैं। इसलिए लेटेस्ट व्लॉग में सनी (खालिद नियाज़ का पुकारु नाम) ने फैन्स के साथ खुशखबरी शेयर करते हुए बताया कि उनकी बीवी सबा ने बेटे को जन्म दिया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि सबा और बेटा, दोनों ठीक हैं। उन्होंने यह भी बताया कि डिलीवरी के समय वह भी सबा के साथ ऑपरेशन थिएटर में थे। खालिद ने आगे बताया है कि यह उनके लिए भी बिल्कुल नया अनुभव है। सबा और खालिद के बेटे के आने से सभी खुश हैं। लेकिन उन्होंने यह भी बताया कि सबा एक बेटी चाहती थीं और वह हमेशा बेटी के लिए दुआ करती थीं।
दीपिका की सेहत
इन दिनों दीपिका कक्कड़ अपनी सेहत की वजह से सुर्खियों में हैं, जिन्हें लिवर ट्यूमर हो गया है। कहा जा रहा है कि जल्दी ही उनकी सर्जरी होने वाली है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हाल ही में उनके पति शोएब ने अपने यूट्यूब चैनल पर फैंस के साथ हेल्थ अपडेट शेयर करके बताया है कि दीपिका की सर्जरी में देरी हो गई है क्योंकि उन्हें तेज बुखार हो गया है। उन्होंने कहा, “बिजी होने के कारण मैंने पहले अपडेट नहीं दे पाया था। दीपिका की सर्जरी में अभी देरी है और हम इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पिछली बार जब हम अस्पताल गए थे, तब दीपिका ने कुछ टेस्ट करवाए थे और तबसे दीपिका ने रूहान को दूध पिलाना बंद कर दिया है।”
भाभी दीपिका की सेहत को लेकर सबा भी दुखी
हाल ही में एक अन्य व्लॉग में सबा इब्राहिम भी अपनी भाभी दीपिका की सेहत को लेकर भावुक हो गई थीं। , उन्होंने बताया कि वह अपनी भाभी के लिए बेहद चिंतित हैं, जबकि उनकी डिलीवरी की तारीख भी नजदीक आ रही है।
