Debina Bonnerjee Kurta Sets: देबिना बनर्जी ने भले ही इस समय एक्टिंग से ब्रेक लिया है लेकिन सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। देबिना अपनी दोनों बेटियों लियाना और दिविशा के साथ प्यार भरे पल बिताती हैं। देबिना ने हाल ही में कई खूबसूरत कुर्ता सेट पहने हैं, जिनमें से 7 हम आपके लिए लाए हैं। ये कुर्ता सेट्स कम्फर्टेबल होने के साथ बेहद खूबसूरत भी हैं।
प्रिंटेड ब्लू कुर्ता सेट
यह ब्लू प्रिंटेड कुर्ता सेट शरारा के साथ है। इसका शरारा प्लेन और क्रश्ड लुक में है, साथ में नेट का दुपट्टा है। इस कुर्ता सेट के साथ देबिना का हेयरस्टाइल देखने लायक है। देबिना का मेकअप और इयररिंग्स भी सुंदर है।
पर्पल शरारा सेट
देबिना का यह पर्पल शरारा सेट ghoomarjaipur लेबल से है, जिस पर गोटापट्टी वर्क है। इसके साथ लहरिया पैटर्न में दुपट्टा है, जो इसे परफेक्ट तरीके से कॉम्प्लिमेन्ट दे रहा है। देबिना ने अपने इस लुक को कम्प्लीट करने के लिए चांदबालियां पहनी हैं और बाल खुले रखे हैं।
ऑरेंज कुर्ता सेट
देबिना का यह फ्लोरल प्रिन्ट वाला ऑरेंज कुर्ता सेट ambraee लेबल से है, जो अनारकली पैटर्न में है। इसके साथ ट्राउजर और मैचिंग दुपट्टा है। इस कुर्ता सेट पर यलो कलर के फ्लोरल प्रिन्ट हैं। देबिना ने इसके साथ ऑरेंज कलर के झुमके पहने हैं और बालों को बांधा हुआ है।
पिंक कुर्ता सेट
देबिना का यह पिंक कुर्ता सेट मिरर वर्क के साथ है और इस पर ग्रीन कलर से थ्रेड वर्क भी किया हुआ है। इसके साथ देबिना ने ग्रीन कलर की चूड़ियां पहनी हैं और कान में पिंक कलर की इयररिंग्स। उन्होंने अपने बाल आगे से बांधे हुए हैं और माथे पर पिंक छोटी बिंदी लगाई है।
ब्राइट ब्लू कुर्ता सेट
देबिना का यह ब्राइट ब्लू कुर्ता सेट बहुत सुंदर है, जिसे पहनकर उन्होंने दनस किया और समा बांध दिया। इसके साथ उन्होंने एक कान में इयररिंग्स पहनी हैं और एक किनारे करके चोटी बनाई है। माथे पर बड़े साइज की ब्लू बिंदी सुंदर दिख रही है।
ग्रीन गरारा सेट
देबिना ने इस ग्रीन गरारा सेट को अमृतसर में गोल्डन टेंपल के दर्शन के समय पहना था। यह सिम्पल और सोबर होने के साथ डेली वियर के लिहाज से कम्फर्टेबल और परफेक्ट है। इसके साथ देबिना ने ओल्डन कलर के झुमके पहने हैं।
ब्लू कुर्ता सेट
वैष्णो देवी दर्शन के लिए देबिना बनर्जी ने इस ब्लू कलर के कुर्ता सेट को पहना, जो उनकी बेटियों की ड्रेस के साथ मैच कर रहा था। देबिना ने इन फ़ोटोज़ को पोस्ट करते हुए लिखा कि मेरी और दोनों बेटियों की इस मैचिंग कुर्ता सेट को मेरे पति गुरमीत चौधरी ने गिफ्ट किया है।
