आशिकी २ से अपने करिअर की शुरुआत करने वाली एक्टर Shraddha Kapoor का आज जन्मदिन हैं इस खास मौैके पर हम आपको श्रृद्धा से जुड़े कुछ खास बाते बताएंगे। बता दें कि श्रृद्धा अपने पिता के साथ एक स्पेशल बॉन्ड शेअर करती हैं। हर बेटी अपने पिता को अपना सुपरमैन मानती है। श्रृद्धा के साथ भी ऐसा ही है। उनके बापू(शक्ति कपूर) भले ही फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाते रहे लेकिन उनकी जिंदगी में वे एक नायक हैं। बहुत से मौकों पर वे अपने पिता की तारीफ करती नजर आती हैं। अक्सर वे कहती हैं बापू ने मुझे लाड़ करके बहुत नाजों से पाला है और मेरी हर ख्वाहिश वे पूरी करते हैं।
जब फिल्में नहीं चल पाईं

ऐसा हर एक्टर की जिंदगी में होता है, श्रृद्धा के साथ भी हुआ कि कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं मचा पाईं। ऐसे समय में उनके पिता एक हिम्मत बनकर साथ खड़े थे। वे उस समय उनसे कहते थे कि तुुम बॉलीवुड में कोई पैसा कमाने के लिए काम थोड़ी कर रही हो। तुम टेंशन मत लो। बस अपने अभिनय पर फोकस करो। हार-जीत सफलता- असफलता तो इस करिअर में तुम्हे मिलेगी ही।
बेटी के करिअर में नहीं हस्तक्षेप

श्रृद्धा बेशक अपने पापा की बहुत लाड़ली बेटी हैं। लेकिन वे उन्हें एक मैच्योर इंसान के तौर पर देखना चाहते हैं। वो क्या फिल्में चुन रही हैं किसके साथ काम करना चाहती हैं इन सभी चीजों का निर्णय वे खुद लेती हैं। वे मानते हैं कि उनकी बेटी उनसे ज्यादा समझदार है। बस वे कहते हैं कि मैं उससे कहता हूं कि हमेशा अपने अच्छे पहलूओं पर ध्यान केंद्रित करो। इस इंडस्ट्री में हीरो जीरो बन जाता है और जीरो सुपरस्टार। हालांकि वे अपने फैसले खुद लेती हैं लेकिन मेरी राय उसमें जरूर शामिल होती है।
बेटी को दी स्पोर्ट्स कार

श्रृृद्धा कहती हैं कि मेरे पापा मेरे बेस्ट फ्रैंड हैं। बचपन से लेकर आज तक मैंने उनसे जो भी मांगा है उन्होंने मुझे दिया है। अपने एक इंटरव्यू में वे बताती हैं कि उन्होंने एक बार अपने पापा से कहा था कि स्पोट्स कार उन्हें पसंद हैं। बेटी का यह शौक सुनते ही उन्होंने अपनी बेटी को स्पोर्ट्स कार दिलवा दी।
इंडस्ट्री में वे एक स्थापित कलाकार हैं, लेकिन अभी वे अपने माता-पिता के साथ रहती हैं। हालांकि कुछ समय पहले उन्होंने एक घर लिया था। श्रृद्धा आपको बर्थडे की बहुत बधाई। आप ऐसी ही अभिनय करती रहें, गाती रहें गुनगुनाती रहें।
