Summary: रोनाल्डो ने सगाई में जॉर्जिना को पहनाई करोड़ों की हीरे की अंगूठी, कीमत जान हो जाएंगे दंग
पुर्तगाल के मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपनी लंबे समय से साथ रहने वाली गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोड्रिग्ज से सगाई कर ली है। यह खुशखबरी उनके फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है
Diamond Ring of Georgina Rodriguez: पुर्तगाल के मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो कौन नहीं जानता है। उनसे जुड़ी हर खबर वायरल सेंसेशन बन जाती है। जब उनकी एंगेजमेंट की बात आई, तो फैंस का क्रेज और भी बढ़ गया। कई साल साथ रहने के बाद, क्रिस्टियानो ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोड्रिग्ज से सगाई कर ली है। जॉर्जिना ने खुद सोशल मीडिया पर उनकी सगाई की तस्वीरें शेयर की हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में सबसे ज्यादा ध्यान उनकी कीमती और खूबसूरत डायमंड अंगूठी पर गया, जिसकी कीमत जानने को हर कोई एक्साइटेड है। तो चलिए जानते हैं उस अंगूठी की कीमत क्या है और साथ ही, आखिरकार क्रिस्टियानो की गर्लफ्रेंड जॉर्जिना कौन हैं।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने गर्लफ्रेंड को पहनाई डायमंड रिंग
जॉर्जिना ने सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की अंगूठी की तस्वीर शेयर की। यह रिंग बहुत बड़ी और खूबसूरत दिख रही थी। रिंग के बीच में एक बड़ा ओवल शेप का हीरा था और उसके दोनों तरफ दो छोटे हीरे लगे थे। कुछ डायमंड एक्सपर्ट का कहना है कि इस अंगूठी में मुख्य हीरा लगभग 25 से 30 कैरेट का हो सकता है। कुछ लोग इसे कम से कम 15 कैरेट का भी मान रहे हैं। साथ ही, दोनों तरफ के छोटे हीरे लगभग 1-1 कैरेट के बताए जा रहे हैं।
रिंग की कीमत
इस रिंग की कीमत लगभग 2 से 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर के बीच बताई जा रही है, जो भारतीय रुपए में करीब 16.8 करोड़ से 42 करोड़ तक हो सकती है। यह रिंग बहुत ही कीमती और खास है।
कौन है जॉर्जिना मैड्रिड?
कई लोगों के मन में क्रिस्टियानो रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर यह महिला कौन है जो फुटबॉलर के दिल पर राज करती है। आपको बता दें कि जॉर्जिना एक सुपरमॉडल हैं और उनके पास डबल नेशनलिटी है। उनका जन्म अर्जेंटीना में हुआ और वे स्पेन में पली-बढ़ी हैं। रोनाल्डो के साथ उनके रिश्ते ने उन्हें दुनियाभर में मशहूर कर दिया, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपनी खुद की करियर की राह भी बनाई है। एक मॉडल के रूप में जॉर्जिना ने कई बड़े फैशन ब्रांड्स के साथ काम किया है और गुच्ची, प्रादा, और चैनल जैसे लग्जरी ब्रांड्स की कैंपेन में भी नजर आई हैं।
क्रिस्टियानो और जॉर्जिना की लव स्टोरी
क्रिस्टियानो से डेट करने से पहले जॉर्जिना मैड्रिड के एक गुच्ची स्टोर में काम करती थीं। कहा जाता है कि रोनाल्डो की उनसे वहीं मुलाकात हुई थी और यहीं से उन्होंने उनका दिल जीत लिया था। दोनों ने 2017 में अपने रिश्ते का खुलासा किया था, जब वे बेस्ट फीफा फुटबॉल अवॉर्ड्स में साथ आए थे। इस कपल के तीन बच्चे हैं। उनकी बेटी अलाना मार्टिना का जन्म 12 नवंबर 2017 को हुआ था। अप्रैल 2022 में उन्होंने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया । अब फैंस इस कपल की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
