Surveen Back Injury: एक्ट्रेस सुरवीन चावला इस समय अपने ओटीटी शो “क्रिमिनल जस्टिस: सीजन 4” को लेकर चर्चा में हैं और जल्दी ही उनका दूसरा शो “राणा नायडू 2” भी रिलीज को तैयार है, जिसमें वह राणा दग्गुबाती की पत्नी के रोल में हैं। इसमें वेंकटेश दग्गुबाती भी नजर आएंगे। क्रिमिनल जस्टिस के सीजन 4 में सुरवीन की एक्टिंग की खूब चर्चा हो रही हैं, लोगों को अंजू के किरदार में उनकी एक्टिंग खूब पसंद आ रही है। इन दोनों के प्रमोशन में व्यस्त सुरवीन चावल को पीठ में चोट लग गई है।
क्या हुआ सुरवीन को?
सुरवीन चावला के करीबी सूत्रों की मानें तो उन्हें पीठ में चोट लग गई है और डॉक्टर्स ने उन्हें पूरी तरह आराम करने की सलाह दी है। सुरवीन पीठ में लगी अपनी चोट की वजह से इसलिए ज्यादा दुखी हैं, क्योंकि उन्हें अपने प्रोजेक्ट्स के प्रमोशन को बीच में रोकना पड़ा है। यही नहीं, उन्हें कई शोज में बुलाया भी गया था, उन्हें भी मना करना पड़ा।
कितनी चोट लगी है सुरवीन को?
सुरवीन चावला ने अब तक इस बात का खुलासा नहीं किया है कि उन्हें कितनी चोट लगी है। उनकी टीम ने भी इस बारे में किसी तरह की जानकारी मीडिया को नहीं दी है। लेकिन रिपोर्ट बताते हैं कि सुरवीन का पूरा ध्यान इस समय अपनी पीठ की चोट से ठीक होना है। सुरवीन के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी इस बारे में किसी तरह की जानकारी उपलब्ध नहीं है।
सुरवीन के फ़ेमस शोज
अपने दो प्रमुख ओटीटी शो “क्रिमिनल जस्टिस: सीजन 4” में अपनी एक्टिंग के लिए सुरवीन लोगों का प्यार पा रही हैं। इसमें वह पंकज त्रिपाठी, श्वेता प्रसाद बसु और जीशान के साथ नजर आ रही हैं। शो की स्ट्रीमिंग 29 मई से शुरू हुई थी और अब तक इसके 3 एपिसोड रिलीज हो चुके हैं। जल्दी ही सुरवीन “राणा नायडू 2” में भी नजर आने वाली हैं। यह शो 13 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रहा है, जिसमें सुरवीन राणा दग्गुबाती की पत्नी के रोल में हैं। इसमें वेंकटेश दग्गुबाती भी नजर आएंगे।
सुरवीन को ब्रेकअप के बाद हुआ डिप्रेशन
हाल ही एमन एक इंटरव्यू में सुरवीन ने शेयर किया था कि उनका पहला बॉयफ्रेंड 15 साल की उम्र में था, जिसके बाद उन्हें भयानक तरह का डिप्रेशन हुआ था। उन्होंने कहा, “लोग इसके बारे में बहुत बात करते थे। जब मेरे बॉयफ्रेंड ने मेरे साथ ब्रेकअप किया, तो मैंने उसके दोस्त को डेट करना शुरू कर दिया, इसलिए मुझे और भी शर्मिंदा होना पड़ा। उन्होंने मुझे तरह-तरह के नामों से पुकारा जैसे कि रंडी, बकवास, जिसकी वजह से मैं डिप्रेशन में चली गई थी।” उन्होंने बताया कि वह उस समय 9वीं क्लास में थीं और लगभग एक साल तक डिप्रेशन में रहीं। इसकी वजह से उन्हें माइग्रेन भी होने लगा, लेकिन उस समय मेंटल हेल्थ को लेकर किसी तरह की बात ही नहीं होती थी।
