Criminal Justice Review: पहली बार 2019 में ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुई क्राईम थ्रिलर वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस। लगातार तीन सुपरहिट सीजन देने के बाद चौथा सीजन भी जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो चुका है। जी हां आपको बता दें, 2022 में तीसरे सीजन के बाद 29 मई को इंडियन वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस का चौथा सीजन रिलीज हो चुका है। जो रिलीज होने के 24 घंटे में ही टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट का हिस्सा बन चुका है। केवल ये ही नहीं “क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4” से पहले इस वेब सीरीज के पुराने 3 सीजन भी नंबर 8, 5 और 3 पर लिस्ट में शामिल हैं।
ओटीटी पर अपना दबदबा बना चुका है ‘क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4’
वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस का सीजन 4 में बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी के साथ आशा नेगी, बरखा सिंह, सुरवीन चावला, श्वेता बासु, मीता वशिष्ठ, प्रकाश मिश्रा, खुशबू अत्रे, जैशान जैसे कलाकार शामिल हैं। जिसे 29 मई रात 12 बजे रिलीज किया गया था। ऐसे में आपको बता दें हैरानी की बात ये है। कि इस सुपरहिट वेब सीरीज का सीजन 4 रिलीज होने के कुछ ही घंटों में ट्रेडिंग लिस्ट के 7वे नंबर पर अपनी जगह बना चुका है। और लगातार सुर्खियां बटोर रहा है।
एक बार फिर अपने फैंस को इंप्रेस करने में कामयाब रहे पंकज त्रिपाठी
पहले तीन सुपरहिट सीजन में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से तारीफें बटोरने के बाद माधव मिश्रा यानी एक्टर पंकज त्रिपाठी। एक बार फिर से 2025 में क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 में नजर आ रहे हैं। जिसकी थीम “ए फैमिली मैटर” है। आपको बता दें सीजन 4 की कहानी भी एक मर्डर के इर्द-गिर्द घूमती नजर आ रही है। जिसमें बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी एक बार फिर फैंस की तारीफें बटोरते नजर आ रहे हैं। वेब सीरीज में कलाकारों की बहते एक्टिंग के साथ-साथ स्टोरी लाइन को भी जबरदस्त रिव्यू मिल रहे हैं।
ऐसे में इस वीकेंड आप भी “क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4” को ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ हॉटस्टार पर एकदम मुफ्त में इंजॉय कर सकते हैं।
