29 सितंबर को आपको 'चूना' लगाने आ रहे हैं जिमी शेरगिल: Choona Release Date
Choona Release Date

Choona Release Date: जिमी शेरगिल तो आपको याद होंगे ही, साल 2000 में आई यश चोपड़ा की फिल्म ‘मोहब्बतें’ में वह शाहरुख के स्टूडेंट्स के तौर पर नजर आये थे। उन्हें शाहरुख ने म्यूजिक के साथ प्यार करना भी सिखाया था। इस फिल्म में उनका चॉकलेटी फेस लोगों को बहुत पसंद आया था। हालांकि इससे पहले 1996 में आई फिल्म माचिस में वो अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके थे। फिलहाल जिमी शेरगिल की वेबसीरीज ‘चूना’ आ रही है। उत्तर प्रदेश राजनीति का एक प्रमुख केंद्र माना जाता है। यह सीरीज उत्तर प्रदेश की इसी राजनीति के इर्द-गिर्द घूमती है। चूना 29 सितंबर को नेटफ्लक्स पर रिलीज होगी। इस सीरीज का निर्देशन पुष्पेंद्र नाथ मिश्रा ने किया है। सीरीज में जिमी शेरगिल के अलावा आसिम गुलाटी, विक्रम कोचर, चंदन रॉय, नमित दास, मोनिका पवार, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी और अतुल श्रीवास्तव जैसे कलाकार भी नजर आने वाले हैं।

चूना लगाने का ईरादा नहीं

नेटफिल्क्स के ऑफिशियल अकाउंट पर इस नई रिलीज डेट की जानकारी दी गई है। इसका विडियो शेयर करते हुए लिखा गया है कि महूर्त बदला लेकिन चूना लगाने का इरादा नहीं। पहले यह सीरीज अगस्त माह में रिलीज होनी थी। लेकिन अब सितंबर में रिलीज के लिए तैयार है। इसके ट्रेलर को देखकर लग रहा है कि सीरीज बहुत अच्छी रहने वाली है। इसमें दर्शकों को जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा।

नेता के रूप में

जिमी इसमें एक नेता के तौर पर नजर आएंगे। वह इसमें शुक्ला जी का किरदार निभाते नजर आएंगे। यह वो नेता है जिसमें राजनीति कूट-कूट के भरी है। यह बाज की नजर रखता है। इसके अलावा अपना हर कदम सितारों की चाल को देखकर रखता है। यह भाग्य को बहुत मानते हैं। जिमी का ट्रेलर में जो लुक नजर आ रहा है उसमें वह सच में यूपी के एक नेता ही लग रहे है। हाथ में मोबाइल, कलाई पर सजी ब्रांडेड घड़ी, अंगुलियों में अंगूठियां और आंखों पर चढ़ा चश्मा उनके लुक को बेहतरीन कर रहा है।