Chandramukhi 2 Trailer: बॉलीवुड क्वीन कंगना रानौत अक्सर चर्चा में रहती हैं। पिछले कुछ दिनों से वे एक बार फिर चर्चा में हैं। वजह है उनकी आने वाली फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’। ‘चंद्रमुखी 2’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस ट्रेलर में जहां एक ओर कंगना बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं दूसरी तरफ फिल्म में उनका किरदार रोंगटे खडे कर देने वाला है। ये फिल्म 2005 में आई चंद्रमुखी का सीक्वल है। जिसमें रजनीकांत के साथ नयनतारा और ज्योतिका मुख्य भूमिका में थीं। ‘चंद्रमुखी 2’ में कंगना के साथाथ राघव लॉरेंस लीड रोल निभाते नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से कंगना के फैंस काफी उत्साहित हैं।
नर्तकी बन कंगना ने जीता दिल
‘चंद्रमुखी 2’ का ट्रेलर देख भूलभुलैया की मंजुलिका की याद आ जाएगी। इस फिल्म में कंगना वेट्टयन राजा के दरबार में नतर्की का किरदार निभा रही हैं। वे इस किरदार में बला की खूबसूरत लग रही हैं। फ़िल्म के ट्रेलर की शुरूआत में राजा का परिचय कराने के लिए जय घोष सुनाई दे रहा है। इसके बाद सदियों से खाली पड़े हवेली में एक परिवार रहने के लिए आता है। उस हवेली का केयर टेकर उन्हें दक्षिण हिस्से में जाने से मना करता है। लेकिन उन लोगों को वहां कुछ आवाजें सुनाई पडती हैं और केयर टेकर की बात को भूल परिवार के सदस्य हवेली के दक्षिणी हिस्से की तरफ जाते हैं। वो हिस्सा जहां चंद्रमुखी की कहानी दफ्न है। इसके बाद कहानी में चंद्रमुखी और राजा की 200 साल पुरानी कहानी फिर से सामने आती है। फिल्म के ट्रेलर में कंगना की कुछ झलकियां देखने को मिल रही हैं। जिसमें वे काफी प्रभावशाली लग रही हैं। यही नहीं राघव लॉरेंस का लुक भी काफी दमदार लग रहा है। हवेली में रहने आया परिवार चंद्रमुखी की कहानी से कैसे प्रभावित होगा। वे अपनी मुश्किल का हल निकालने की बजाय कहीं नई मुसीबत में तो नहीं फंस जाते हैं। इस सबका जवाब जल्द ही ‘चंद्रमुखी 2’ के रिलीज होने के बाद पता चल जाएगा।
15 सितम्बर को रिलीज होगी ‘चंद्रमुखी 2’
‘चंद्रमुखी 2’ में कंगना के अलावा राघव लॉरेंस, राधिका सरथकुमार, महिमा नांबियार, वदिवेलु, लक्ष्मी मेनन, सृष्टि डांगे, सुरेश मेनन, मिथुन श्याम, राव रमेश, विग्नेश, रवि मारिया, टी. एम. कार्तिक और सुभिक्षा कृष्णन भी हैं। फिल्म का निर्देशन पी वासु ने किया है। ये फिल्म 15 सितम्बर को रिलीज होगी। फिल्म को तमिल, तेलुगू, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
कंगना की ‘एमरजेंसी’ भी जल्द होगी रिलीज
‘चंद्रमुखी 2’ के बाद कंगना एक और दमदार भूमिका के साथ पर्दे पर जल्द ही नजर आएंगी। उनकी बहुप्रतरक्षित फिल्म ‘एमरजेंसी’ नवम्बर में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। एमरजेंसी में कंगना पूर्व प्रधनमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं। उनका इस फिल्म में लुक दर्शकों को पहले से ही लुभा रहा है। इस फिल्म में आपातकाल के दौरान और उस घटना से जुड़े पॉलिटिकल ड्रामा को कंगना पर्दे पर दिखाने वाली हैं।