Sonam Hair Care Routine: सोनम कपूर को फैशन डीवा यूं ही नहीं कहा जाता है। वह अपने फैशन सेंस को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। इतना ही नहीं, वह अपनी स्किन और बालों दोनों का भी उतना ही ख्याल रखती हैं। शायद यही वजह है कि ना सिर्फ उनकी स्किन ग्लोइंग नजर आती है, बल्कि उनके बाल भी काफी लंबे व शाइनी है। सोनम कपूर लंबे बालों के लिए ना केवल अपने खान-पान पर ध्यान देती हैं, बल्कि एक हेयर केयर रूटीन भी फॉलो करती हैं।
अमूमन बॉलीवुड डीवाज की खूबसूरती और उनके लंबे बालों को देखकर हम सभी भी उनके जैसे लंबे और खूबसूरत बाल पाने की चाहत रखते हैं। लेकिन इसके लिए एक सही हेयर केयर रूटीन फॉलो करना बेहद जरूरी होता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको सोनम कपूर के हेयर केयर रूटीन के बारे में बता रहे हैं, जिसे फॉलो करके आप भी फैशनिस्ता की तरह खूबसूरत बाल पा सकती हैं-
करती हैं डबल क्लींजिंग
सोनम अपने बालों की सफाई के लिए डबल क्लींजिंग तरीका अपनाती हैं। आजकल ये तरीका बहुत ट्रेंड में है और सोनम कपूर भी इसे फॉलो करती हैं। डबल क्लींजिंग से बालों की सफाई काफी अच्छे से होती है। साथ ही साथ, इससे स्कैल्प पर जमा गंदगी और प्रोडक्ट्स का बिल्डअप भी हट जाता है। अगर आप अपने बालों को रोज स्टाइल करती हैं और इसके लिए हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करती हैं तो ऐसे में डबल क्लींजिंग करना काफी अच्छा माना जाता है।
कंडीशनर को बिल्कुल भी ना भूलें
सोनम कपूर शैम्पू करने के बाद कंडीशनर को कभी भी स्किप नहीं करती हैं। दरअसल, बालों को डबल क्लींज करने से वे अपना मॉइश्चर खो देते हैं और थोड़े ड्राय हो जाते हैं, इसलिए कंडीशनर लगाना काफी ज़रूरी हो जाता है। कंडीशनर ना केवल बालों के खोए हुए मॉइश्चर को वापिस लाता है, बल्कि उन्हें अधिक स्मूथ और मैनेजबल भी बनाता है। हालांकि, जब कंडीशनर का इस्तेमाल करते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि आप इसे सिर्फ बालों की लेंथ पर ही लगाएं, कभी भी इसे स्कैल्प पर लगाने की गलती ना करें।
खुद करती हैं हैंड पर्म
सोनम कपूर अपने बालों को हैंड पर्म करना पसंद करती हैं। हालांकि, इसमें उन्हें थोड़ा वक्त लगता है, लेकिन वे अपने बालों को खुद स्टाइल करना ही पसंद करती हैं। दरअसल, एक बार पार्लर में पर्मिंग करवाते समय उनके बाल खराब हो गए, तब से वह खुद ही हैंड पर्म करती हैं। इसके लिए वे कंडीशनर लगाने के बाद बालों को ऊपर की तरफ हाथों से क्रंच करती हैं ताकि उनमें नेचुरल वेव्स आ जाएं। यह एक बेहद ही आसान तरीका है और बालों को नुकसान भी नहीं होता।
सीरम है पसंदीदा हेयर प्रोडक्ट
जिस तरह स्किन के लिए सीरम जरूरी है, ठीक वैसे ही बालों की केयर करने के लिए भी सीरम का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। सोनम का तो यह पसंदीदा हेयर केयर प्रोडक्ट है। हेयर वॉश करने के बाद सोनम बाल तौलिए से सुखाकर सीरम लगाती हैं। वे खासकर बालों की लेंथ और एंड्स पर सीरम लगाती हैं। इससे ना केवल बालों में नमी बनी रहती है, बल्कि वो सिल्की, स्मूद और शाइनी बनते हैं।
हीट प्रोटेक्टेंट है बेहद जरूरी
जब सोनम के हेयर केयर की बात हो तो वो हीट प्रोटेक्टेंट को कभी नहीं भूलतीं। दरअसल, सोनम को अक्सर बालों को स्टाइल करने के लिए हीट ट्रीटमेंट की जरूरत होती है। कभी वह ब्लो ड्राय का इस्तेमाल करती हैं तो कभी हेयर स्ट्रेटनर का। इसलिए, अपने बालों का बचाव करने के लिए वह हीट प्रोटेक्टेंट जरूर अप्लाई करती हैं। यह हीट की वजह से होने वाले हेयर डैमेज को बचाता है। इससे बालों को टूटने और रूखेपन की शिकायत नहीं होती है। एक बार हीट प्रोटेक्टेंट का इस्तेमाल करने के बाद वह अपने बालों को स्टाइल करती हैं।
एक गलती पड़ी भारी
यूं तो सोनम अपने बालों की केयर को लेकर काफी सजग रहती हैं। लेकिन सोनम से भी चूक हो गई। सोनम ने फिल्मों के लिए कई बार बालों में पर्मिंग करवाई और इसका नतीजा बहुत बुरा निकला। बाल टूटने लगे और हालत खराब हो गई। फिर, उन्हें दोबारा बालों को हेल्दी बनाने में पूरे 5 साल लग गए। सोनम को लंबे बाल बेहद पसंद हैं। उन्होंने सिर्फ कुछ फिल्मों जैसे आयशा और खूबसूरत के लिए ही बाल छोटे करवाए थे। लेकिन उनके बाल जल्दी भी बढ़ते हैं, इसलिए वो फिर से अपने पुराने लुक में आ जाती हैं।
सोनम कपूर के हेयर केयर टिप्स
हेल्दी और लंबे बालों के लिए सोनम कपूर कुछ टिप्स को जरूर फॉलो करती हैं। जो कुछ इस प्रकार हैं-
- सोनम का मानना है कि हमेशा बेहद सोच-समझकर और अपने हेयर टाइप का ख्याल रखकर ही प्रोडक्ट्स चुनें, बिना सलाह के कुछ भी ट्राय न करें।
- अगर आपके बालों में किसी तरह की समस्या है तो उसे नज़रअंदाज़ न करें। हमेशा सही समय पर इलाज करें, अन्यथा इससे आपके बालों की समस्या बढ़ती चली जाएगी।
- बालों के लिए हीट प्रोटेक्टेंट बेहद ज़रूरी है। खासतौर से, अगर आपके बाल भी बार-बार हीट, स्ट्रेटनिंग या कलरिंग से गुजरते हैं, तो हीट प्रोटेक्टेंट को बिल्कुल भी मिस ना करें।
- हेल्दी बालों के लिए खाने पर भी फोकस करें। प्रोटीन रिच फूड खाएं। साथ ही साथ, बैलेंस्ड फूड लें, तभी बाल अंदर से मज़बूत बनते हैं। जिससे वे लंबे और शाइनी बनते हैं।
