Celebrity Hair Care Routine: स्किन केयर हो या फिटनेस हम में से अधिकांश लोग बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के टिप्स और स्टाइल को फॉल करते हैं। वहीं कुछ सेलेब्रिटीज अपने स्किन और हेयरकेयर रुटीन से संबंधित कई विडियो भी शेयर करते हैं। हाल ही में अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने सोशल मीडिया पर एक विडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने अपने खूबसूरत और आकर्षक बालों की केयर से संबंधित कुछ अहम टिप्स दिए थे। साथ ही उन्होंने बताया कि वे हेयर केयर रुटीन में किन चीजों को शामिल करना पसंद करती हैं। यदि आप उनके फैशन और स्टाइल को फॉलो करते हैं तो ये हेयर केयर रुटीन टिप्स आपके काम की हो सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।
नेचुरल हेयर मास्क

जान्हवी कपूर अपने बालों की ग्रोथ को बढ़ाने और उन्हें चमकदार बनाने के लिए हेयर मास्क का उपयोग करती हैं। लेकिन ये मास्क पूरी तरह से नेचुरल चीजों से तैयार किया जाता है। इस मास्क को बनाने के लिए वे एवोकार्डो, एलोवेरा जेल, दही, शहद और अंडे का इस्तेमाल करती हैं। उनका मानना है कि एवोकार्डो में नेचुरल ऑयल होता है जो बालों की ग्रोथ के लिए लाभदायक हो सकता है। वहीं दही बालों की शाइन को बरकरार रखता है।
ऑयल चंपी
जान्हवी अपने बालों में हर तीन दिन में होममेड ऑयल से चंपी करना पसंद करती हैं। वे घर में सूखे फूलों और आंवले से बने तेल का इस्तेमाल करती हैं। साथ ही वे अपने बालों में कोल्ड प्रेस्ड नारियल और बादाम का तेल लगाती हैं। उनका मानना है कि चंपी करने से उनके बाल अधिक घने और मजबूत हुए हैं। साथ ही हेयरफॉल की समस्या से भी काफी हद तक छुटकारा मिला है।
माइल्ड शैंपू और कंडीशनिंग
जान्हवी कपूर बालों में कम से कम कैमिकल प्रोडक्ट का यूज करती हैं। वे अपने बालों को धोने के लिए सल्फेट फ्री शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करती हैं। उनका मानना है कि कैमिकलयुक्त शैंपू और कंडीशनर आपके बालों का नेचुरल ऑयल खत्म कर देता है और बाल बेजान हो जाते हैं। इसलिए वह माइल्ड वॉश का इस्तेमाल करना पसंद करती हैं।
य़ह भी देखें-आपके ब्रेन को खोखला कर सकता है अमीबा, जानें सब कुछ: Brain-Eating Amoeba
अधिक स्टाइलिंग से बचें

जान्हवी का कहना है कि हमारे बाल बेहद नाजुक और कमजोर होते हैं। बालों को अधिक गर्म चीजों का प्रयोग उन्हें खराब कर सकता है। इसलिए जान्हवी डेली रुटीन में अपने बालों पर एक्सेसिव हीट या स्टाइलिंग करने से बचती हैं। वह स्ट्रेटनर, कर्ल आयरन और ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल केवल शूटिंग के दौरान ही करती हैं। साथ ही हेयर वॉश के बाद वह नेचुरल तरीके से बालों को सुखाती हैं ताकि बाल अधिक ड्राय और डैमेज न हों।
स्पलिट एण्ड से बचाएं
बालों की यदि सही देखभाल न की जाए तो बाल जल्दी दोमुहे यानी स्पलिट एण्ड्स हो सकते हैं। जान्हवी का कहना है कि वह बालों की बेहतर ग्रोथ के लिए हर 6-8 हफ्ते में बालों को ट्रिम करवाती हैं। इससे उनके बाल तेजी से बढ़ते हैं और स्पलिट एण्ड्स से भी बचाव हो जाता है। बालों को नियमित रूप से ट्रिम करना बेहद जरूरी होता है वरना बाल कुछ ही महीनों में डल और डैमेज नजर आने लगते हैं।
