कोरोना वायरस की वजह से विदेश में गए हुए लोग वापस भारत आ रहे हैं उनमें से एक बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर भी हैं। सोनम कपूर अभी हाल ही में लंदन से भारत लौट कर आई हैं और दौरान उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फोटो में सोनम मास्क पहने नजर आ रही हैं।
सोनम का एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर काफी शेयर किया जा रहा है जिसमें वह कह रही हैं, “मैं अपने पति के साथ भारत की ओर रवाना हो रही हूं। घर पहुंचने के लिए अब और सब्र नहीं हो रहा है। लव यू ऑल।”
View this post on InstagramLove you too Queen !❤️ @sonamkapoor via her insta stories ✨ // #sonamkapoor
इसके बाद एयरपोर्ट पर लैंड होने के बाद सोनम कपूर ने भारतीय सरकार और उनके द्वारा कोरोना से लड़ने के लिए की गई तैयारियों की तारीफ की। क्योंकि एयरपोर्ट पर बाहर से आ रहे हर शख्स की स्क्रीनिंग हो रही है और इस बात की तसल्ली की जा रही है कि बाहर से आ रहा कोई भी शख्स वायरस से संक्रमित तो नहीं है।
View this post on InstagramStay safe guys♥️ @sonamkapoor . . . #sonamkapoor // #corona #coronavirus #covid_19
ऐसे में सोनम ने फैंस के साथ अपना एयरपोर्ट एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया कि एयरपोर्ट पर उनकी कई बार चेकिंग हुई। एयरपोर्ट से निकलने और घर पहुंचने के बाद सोनम परिवार के साथ ही रुकी हुई हैं और उन्होंने खुद ही अपने आप को आइसोलेशन में रखने का फैसला किया है ताकि बाकी लोगों की सुरक्षा की तसल्ली की जा सके।
यह भी पढ़िए-