Saree for Wedding: दिशा परमार , सोनी टीवी के सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में प्रिया सूद का रोल कर रही हैं। रील लाइफ में सीधी-सादी प्रिया किसी भी सेलिब्रेशन के मौके पर खूबसूरत साड़ियां पहनकर दर्शकों का दिल चुरा लेती है। आइए डालते हैं दिशा के साड़ी लुक्स पर नजर, जो शादी के लिए परफेक्ट हैं।
व्हाइट शिफॉन साड़ी
प्लेन व्हाइट साड़ी को आकर्षक बनाने के लिए दिशा परमार ने यहां चिकनकारी स्टाइल वाला मल्टी कलर ब्लाउज पहना है। इस पर कई रंगों से कट वर्क वाली एम्ब्रॉइडरी की गई है। जूलरी के लिए दिशा ने सिल्वर कलर चुना है लेकिन इसके नीचे गुलाबी रंग की मोतियां लगी हुई हैं। दिशा ने इससे मैच करते हुए गुलाबी रंग की प्लेन चूड़ियां भी पहनी हैं। बंधे बालों में गजरा उनके इस लुक को कम्पलीट कर रहा है।
ब्लू बनारसी साड़ी

दिशा परमार ने अपने घर की गणपति पूजा में इस इंक ब्लू बनारसी साड़ी को पहना था। यह साड़ी गोल्डन बॉर्डर वाली है, जिससे मैच करती हुई उन्होंने गोल्डन ट्रेडिशनल जूलरी पहनी। आंखों में काजल और आईलाइनर, लाइट ब्राउन लिपस्टिक और माथे पर बिंदी उन्हें बेहद खूबसूरत बना रही थी।
रेड बनारसी साड़ी
छोटी बूटियों वाली रेड बनारसी साड़ी तो वैसे भी एवरग्रीन है और दिशा तो इसमें बला की खूबसूरत दिख रही हैं। बारीक मोतियों वाला नेकलेस, मैचिंग ईयररिंग्स और हाथ में कंगन दिशा पर जंच रहे हैं। उन्होंने बीच मांग निकालकर बालों को आगे से हल्का पफ लुक दिया है और पीछे बंधे बालों में ताजे फूलों का गजरा लगाया है। न्यूड मेकअप और माथे पर छोटी बिंदी उन पर बहुत जंच रही है।
ऑरेंज गोटा पट्टी शिफॉन साड़ी
ऑरेंज साड़ी और उस पर गोटा पट्टी वर्क, यह ड्रीम साड़ी ही तो है। दिशा ने इस साड़ी के साथ छोटी बूटियों वाले मैचिंग रंग का ब्लाउज पहना है। हैंगिंग ईयररिंग्स और हाथों में चार-पांच कंगन वाला यह लुक उनके लिए बेस्ट है, जो लाइट लुक चाहते हैं। दिशा ने यहां बाल खुले रखे हैं और किनारे की ओर मांग निकाली है।
ब्लैक शिफॉन साड़ी
प्लेन ब्लैक साड़ी और बॉर्डर पर ब्लैक मोतियों वाला लेस, इस साड़ी की खूबसूरती को खास बना रहा है। इसके साथ दिशा ने बूटियों वाला ब्लाउज पहना है। खुले बाल, माथे पर छोटी ब्लैक बिंदी उनकी खूबसूरती को निखार रही है। इस ब्लैक लुक के साथ दिशा ने सिल्वर झुमके और चौड़ा कंगन पहना है।