Malaika in White Outfit: आज हम बात करने वाले बॉलीवुड की छैंया-छैंया गर्ल मलाइका अरोड़ा की जो इंडस्ट्री का बेहद फेमस चेहरा हैं। भले ही मलाइका फिल्मों में कम नजर आई हों, लेकिन अपने ग्लैमरस अंदाज और फिटनेस को लेकर वह हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं। मालिका का व्हाइट ड्रेस से प्रेम आप साफ तौर पर देख सकते हैं। मलाइका अरोड़ा को वाइट कलर बहुत ही ज्यादा पसंद है। इस कलर में इस हसीना के पास स्कर्ट से लेकर जींस, शॉर्ट्स, टॉप्स, टी-शर्ट्स और कई तरह की ड्रेसेस मौजूद हैं। इन सभी में मलाइका का हमेशा सुपर स्टाइलिश लुक नजर आया है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा उन हसीनाओं में से एक हैं, जो हमेशा ही टॉप क्लास स्टाइल फ्लॉन्ट करके अपनी टोंड बॉडी के साथ सुपर गॉर्जियस लुक में नजर आती हैं। मलाइका न केवल हर तरह के अटायर में अच्छी लगती है बल्कि अपने लुक्स में हॉटनेस का एलिमेंट ऐड करने से भी हिचकिचाती नहीं है। यही एक वजह भी है कि फिटेनस लवर मलाइका अरोड़ा को जब भी घर से बाहर स्पॉट किया जाता है, तो वह अपने स्टाइल गेम से हमेशा ही इस बात को प्रूव कर देती हैं कि स्टाइलिश दिखने में उम्र से कोई लेना देना नहीं है। इस बार भी मलाइका का बिल्कुल ऐसा ही लुक नजर आया।
ड्रेसिंग सेंस के मामले में मलाइका काफी अच्छी मानी जाती हैं। इनके आउटफिट ज्यादातर वेस्टर्न और स्टाइलिस्ट होते हैं। अगर आप अपने पार्टनर के साथ कुछ अलग लुक में दिखना चाहते हैं तो इन के इस लुक से इंस्प्रेशन ले सकते हैं। मलाइका और अर्जुन ने ट्वनिंग की हुई है, दोनों ने ही व्हाइट शर्ट पहनी है। इस कपल की फोटोज फैंस को बहुत पसंद आ रही हैं। आप भी अपने पार्टनर को खुश करने के लिए और बेहद शानदार दिखने के लिए ड्रेस में ट्विनिंग कर सकते हैं।
व्हाइट फ्रॉक में क्यूट एंड स्वीट लुक:

मलाइका को उनके घर के बाहर जब स्पॉट किया गया तो एक्ट्रेस ने बेहद ही क्यूट एंड स्वीट से लुक में सबका दिल जीत लिया। वाइट ड्रेस और महंगे बैग के साथ मलाइका ने इस लुक को परफेक्ट टच देने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। ओवरऑल लुक की अपील को कैजुअल ही रखते हुए उन्होंने वाइट ट्रेनिंग शूज पहने थे। उनके हाथ में गोल्ड का ईवलआई ब्रेसलेट था। वहीं गले में इस बाला ने चेन लिंक नेकलेस विद पेंडेंट पहना था। उन्होंने अपने सिल्की हेयर को मिडिल पार्ट करते हुए खुला रखा था।
अपने बर्थडे पर भी दिखा मलाइका का व्हाइट ड्रेस लव:
11 साल छोटे बॉयफ्रेंड के घर पर रखी गई पार्टी के लिए मलाइका अरोड़ा ने वाइट कलर की शॉर्ट लेंथ ड्रेस को चुना था, जिसे उन्होंने इस तरह से स्टाइल किया था कि उनका ओवरऑल लुक देखते ही बन रहा था। अदाकारा ने इस दौरान कॉटन मिक्स शर्ट ड्रेस पहनी थी, जोकि इन दिनों काफी ट्रेंड में है।
व्हाइट डीप नेक गाउन लुक:
मलाइका ने अपने अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर वाइट डीप नेक गाउन की पिक डाली थी। 48 साल की मलाइका खुले बालों में इस गाउन वाली पिक में किसी फंक्शन को अटेंड करती नज़र आ रही है।