सभी महिला पत्रकार भी शाहरुख़ खान के सामने ये भूल गयी कि वो एक पत्रकार के तौर पर वहां आई है। सभी का एक ही अरमान था शाहरुख़ खान के पास जा पाए एक फैन पत्रकार ने तो ये भी पूछ लिया क्या फैन फिल्म में गौरव ने आपसे आपके 5 मिनिट मांगे थे तो क्या असल जिंदगी में भी आप हमें अपने 5 मिनिट देंगे तोशाहरुख़ खान ने भी चुटकी लेते हुए कहा कि मेरा जवाब क्या था “मैँ  तुम्हे अपनी जिंदगी के 5 सेकेंड़ भी क्यों दू ये मेरी जिंदगी है ” .