‘एमटीवी रोडीज एक्स 2’ और ‘एमटीवी रोडीज स्प्लिट्सविला 8’ के बाद ‘बिग बॉस 9’ के विजेता बनकर रिएलिटी शोज के बेताज बादशाह बन चुके प्रिंस नरूला अब एंड टीवी के शो ‘बढ़ो बहू’ से डेब्यू कर रहे हैं। इसमें वो एक पहलवान का किरदार निभा रहे हैं। पेश हैं उनसे बातचीत के कुछ अंश –
डेली शोप की रूख करने का इरादा कैसा आया?
ऐसी कोई वजह तो नहीं है लेकिन मुझे इस शो का आॅफर मिला तो सबसे ज्यादा मुझे इसकी कहानी ने प्रभावित किया। यही नहीं शो के राइटर ने भी बताया जब ये कहानी लिखी जा रही थी तो उन्हें मैं ही किरदार के लिए परफेक्ट लगा।
इस शो में आपका किरदार कैसा है?
मैं इस शो में लकी सिंह अहलावत का किरदार निभा रहा हूं, जो एक पहलवान है। जो शादी कैटरीना जैसी लड़की से करना चाहता है लेकिन असल जिंदगी में उसे हट्टी-कट्टी कोमल उर्फ बढ़ो मिलती है।
क्या आपका रोल फिल्म सुल्तान से प्रभावित है ?
जी नहीं, बल्कि मैं खुद सलमान का बहुत बड़ा फैन हूँ इसीलिए पहलवान का रोल निभाने के लिए मैंने उनकी फिल्म सुल्तान कई बार देखी। मैंने सही मायने में ये फिल्म देखकर ही इस रोल की ट्रेनिंग ली है।
प्रिंस की अपनी क्वीन कैसी होगी?
वो जितनी खूबसूरत बाहर से दिखती हो उतनी ही दिल से भी होनी चाहिए। मुझे और मेरे परिवार को प्यार करें बस ऐसी हो .. इससे ज्यादा मेरी और कोई चाहत नहीं है।
टीवी के बाद अब बड़े पर्दे कब नजर आएंगे ?
जल्द ही, मैं बड़े पर्दे पर आने की तैयारी कर रहा हूं। साथ ही मैं शो ‘अभी प्यार तूने क्या किया’ के सीजन-9 को होस्ट कर रहा हूं। और जल्द ही पंजाबी फिल्म में भी दिखने वाला हूँ।
आपकी मनपसंद रूचि किसमें है?
जी मुझे संगीत से बहुत लगाव है। मेरे जल्द ही दो सॉन्ग ट्रैक भी आने वाले हैं, एक हिन्दी और एक पंजावी मिक्स। मुझे उम्मीद है कि ये लोगों को काफी पसंद आएंगे।
एक हाउसवाइफ के प्रति आपका नजरिया कैसा है?
मेरी मां खुद एक हाउसवाइफ हैं. मुझे नहीं लगता कि उनसे ज्यादा घर का काम कोई और कर सकता है। वो भी वर्किंग वूमेन हैं। इनके बिना शायद हम घर से बाहर नहीं निकल सकते। मैं पर्सनली हाउसवाइफ की बहुत रिस्पेक्ट करता हूँ।
आपका जीवन मंत्रा क्या है ?
मैं जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेता। मेरे अंदर काम करने का जुनून है और इसे मैं कभी खोना नहीं चाहता। बस हमेशा एक प्रिंस की तरह ही रहना और जीना चाहता हूँ।
ये भी पढ़े-
आरशीन के कमरे में सजे हैं आलिया के खिलौने
तो इसलिए अमिताभ बच्चन ने लिखा था नव्या व आराध्या को खत
छेड़छाड़ के दर्द से गुजर चुकी हैं तापसी पन्नू
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर
सकती हैं।
