एरियल इंडिया ने अपने नए एरियल मैटिक ‘शेयर द लोड’ पैक के साथ ‘आॅड-ईवन’ लाॅन्ड्री कैलेंडर भी लॉन्च किया है। यह कैलेंडर अपने आप में पहली तरह का ऐसा कैलेंडर है जो पुरुषों को आॅड एवं महिलाओं को ईवन दिनों में लाॅन्ड्री करने के लिए प्रोत्साहित करता है।
इस कैम्पेन को लॉन्च करने के लिए एरियल ने नई दिल्ली में एक कार्यक्रम किया था जिसमें एक्टर इरफान खान और उनकी वाइफ सुतापा सिकदर ने एरियल मैटिक ‘शेयर द लोड’ पैक को लॉन्च किया।
इस मौके पर इरफान ने कहा कि क्योंकि आज लोग न्यूक्लियर फैमिली में ज्यादा रहते हैं इसलिए ये ज्यादा जरूरी है कि कपल्स आपस में हर काम की जिम्मेदारी शेयर करें। पहले लोग संयुक्त परिवार में रहते थे, तो उनके काम अपने आप बट जाते थे, लेकिन अब पति और पत्नी, दोनों काम करते हैं। ऐसे में बेशक वॉशिंग मशीन जैसा गैजेट हमारी मदद करता है, लेकिन मैं समझता हूं कि जब एक कपल एक दूसरे की जरूरत समझता है और सिर्फ काम का नहीं, बल्कि इमोशनल व फिजिकल प्रेशर का सामना साथ में करता है, तो उनके रिश्ते में ताज़गी आती है।
देखिए ये ऐड-

पिछले दो महीनों में एरियल इंडिया के इस ‘डैड्स शेयर द लोड’ मूवमेंट को लोकल और ग्लोबल स्तर पर काफी सराहना मिली है क्योंकि सिर्फ भारत ही नहीं, सभी जगह की महिलाएं इस मुद्दे से जुड़ाव महसूस कर रही हैं।
इस ऐड फिल्म को पूरे विश्व में 50 मिलियन से अधिक व्यू मिले हैं। घरों
में असमानता पर चर्चा, खासकर जब घरेलू कामों की बात आती है, देशभर और पूरे विष्व की महिलाओं के बीच काफी सामाजिक महत्व हासिल करती जा रही है।
इस ऐड के बारे में इरफान ने कहा कि इस ऐड में इस बात पर प्रकाश डाला गया है, लाॅन्ड्री जैसे घरेलू काम संयुक्त जिम्मेदारी होते हैं। अगली पीढ़ी को देने के लिए यह संस्कार बिल्कुल सही है और मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चों में भी घर के अंदर समानता की भावना विकसित हो और घर का काम केवल महिलाओं तक सीमित न रहे।”
देखिए ये वीडियो-
वीडियो एडिटिंग- अर्चना चतुर्वेदी
ये भी पढ़े-
प्लेन की लैंडिंग से लगता है डर- राधिका आप्टे
वाकई ‘ब्यूटी विथ ब्रेन’ की मिसाल हैं पद्मश्री प्रियंका
