7 सिंपल और सुंदर सेलेब सूट जिनसे गर्मि में मिलेगा सुकून और स्टाइल दोनों
गर्मी के मौसम में स्टाइलिश कौन नहीं दिखना चाहता। हर महिला चाहती है उनके पास ऐसे ऑउटफिट वॉडरोब में मौजूद हो वो गर्मियों आराम से पेहेन सकें।
Celebrity Suit Style: गर्मी के मौसम में स्टाइलिश कौन नहीं दिखना चाहता। हर महिला चाहती है उनके पास ऐसे ऑउटफिट वॉडरोब में मौजूद हो वो गर्मियों आराम से पेहेन सकें। और साथ में स्टाइलिश भी दिखें। हर इवेंट, ओकेसन, डेआउट के लिए उनके पास ऐसे कपडे हों जिन्हे पेहेन के वो बाला की खूबसूरत दिखें, साथ ही वो पूरे समय कम्फर्टेबल भी रहें।
ऐसे में अक्सर महिलाएं लगातार सूट की इंस्पिरेशन की तलाश में भी रहती हैं। जो उन्हें सिम्पल और सोबर लुक भी दे सकें। यूं तो हम हमेशा सेलेब्स से इंस्पिरेशन लेते हैं। वहीं जब सिम्पल लुक की बात आती है, तो हम सोच में पड़ जाते हैं। जबकि सच तो यह है कि सेलेब्स भी हमारी तरह सिम्पल सूट पहनते हैं और उनका लुक बेहद खूबसूरत होता है।
यह भी देखे-प्रेग्नेंसी के बाद सोनम कपूर ऐसे रखती हैं खुद को फिट
आप भी अपने फवोरेट सेलेब से इंस्पिरेशन ले सकते हैं। आइए नजर डालते हैं 7 सेलेब्स के कुछ सिम्पल सूट लुक्स पर, जो हमें एक बेहतरीन और स्टाइलिश लुक देंगे साथ ही ये हमे आसानी से मार्केट में भी मिल जाते हैं। या फिर ऐसा ही फैब्रिक लेकर सिल्वा भी सकते हैं।
माधुरी दीक्षित

माधुरी दीक्षित एक बहुत ही स्टाइलिश एवं फैशन सेंस के अंदर हैं। वे अपने ग्रेसफुल लुक के साथ एक जनप्रिय फैशन आइकन हैं। उनका प्रिंटेड फ्लोरल सूट एक आकर्षक विकल्प हो सकता है। इस फ्लोरल सूट का चुनाव सम्पूर्णतया आपकी व्यक्तिगत पसंद एवं उपयोग स्थितियों पर निर्भर करता है। अगर आप शाम के लिए इस सूट का चयन करते हैं तो आप उसे कम फैब्रिक वाले ब्लाउज और एक इलेक्ट्रिक ब्लू या मेथी रंग के जूते के साथ पहन सकती हैं। इससे आपकी स्टाइल लुक एक्सेसरीज और जूते की ओर फोकस होगा। आप इस सूट को फॉर्मल त्योहार जैसे संगीत समारोह, शादी या अन्य उपयोग के लिए चुन सकती हैं।आप भी इसको आसानी से ट्राई कर सकते हैं।
आलिया भट्ट

आलिया भट्ट एक बहुत ही अच्छी अभिनेत्री हैं जिनकी स्टाइलिश और ताजगी के लिए जानी जाती है। उनका पिस्ता ग्रीन सूट एक बहुत ही आकर्षक विकल्प हो सकता है। इस सूट को उन अवसरों पर पहना जा सकता है जहां आप फॉर्मल लुक के लिए तैयार हो रही हो। अगर आप इस सूट को ऑफिस में पहनना चाहते हैं, तो आप इसे एक बेसिक व्हाइट कलर के टोप के साथ पहन सकते हैं। इसे आप ब्लैक कलर के जूतों या न्यूड कलर के पंप्स के साथ पैयर कर सकती हैं। इसे आप लंबे चाँदबाली और हाथ में शानदार हाथ बैग समेत सम्मिलित कर सकती हैं। आप भी इस सूट को अच्छे से स्टाइल कर सकते हैं।
काजोल

काजोल देवगन एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं और उनका स्टाइल और फैशन का दृष्टिकोण बहुत ही शानदार है। उनका ऑफ व्हाइट एम्ब्रॉएडर्ड सूट एक बहुत ही शानदार विकल्प हो सकता है। यह सूट किसी भी अवसर के लिए उपयुक्त होता है, चाहे आप अपनी दोस्तों के साथ बाहर जाने के लिए तैयार हो रही हो या किसी अधिकारिक अवसर में शामिल हो रही हो। इसे साथ में एक शानदार बैग या पर्स समेत अलग-अलग रंग के जूते पहन सकती हैं। इस सूट को पहनते समय आप अपने जूते और अन्य समानों के साथ समान रंग के ज्वेलरी या सिल्वर या गोल्ड के ज्वेलरी समेत पहन सकती हैं। इस सूट को पहनते समय आप न्यूड मेकअप या नैचुरल मेकअप का चयन कर सकती हैं। ऐसा सूट आपको मार्किट में भी आसानी से मिल जाएगा।
करिश्मा कपूर

करिश्मा कपूर एक खूबसूरत अदाकारा है और उनका स्टाइल और फैशन का दृष्टिकोण बहुत ही शानदार है। उनका व्हाइट कुर्ता सेट एक बहुत ही शानदार विकल्प हो सकता है। यह सेट किसी भी अवसर के लिए उपयुक्त होता है, चाहे आप अपनी दोस्तों के साथ बाहर जाने के लिए तैयार हो रही हो या किसी अधिकारिक अवसर में शामिल हो रही हो। इस कुर्ता सेट को पहनते समय आप इसे अपने पसंद के कलर के बॉटम्स साथ पेयर कर सकती हैं। इसे साथ में एक शानदार बैग समेत अलग-अलग रंग के जूते पहन सकती हैं। इस कुर्ता सेट को पहनते समय आप न्यूड मेकअप या नैचुरल मेकअप का चयन कर सकती हैं।
जान्हवी कपूर

जान्हवी कपूर एक भारतीय फ़िल्म अभिनेत्री हैं और उनका स्टाइल और फैशन बहुत ही उत्साहित करने वाला है। उनका लेमन यलो सूट सुरीना चौधरी लेबल से एक बहुत ही शानदार विकल्प हो सकता है। यह सूट एक बहुत ही धमाकेदार और आकर्षक रंग है जो आपको सभी अवसरों पर शानदार दिखने में मदद कर सकता है। इस सूट के साथ, आप न्यूड रंग के जूते पहन सकती हैं या फिर सैंडल्स के साथ इसे पेयर कर सकती हैं। इसे साथ में लेहंगा स्कर्ट या साड़ी जैसे अन्य ट्रेडिशनल आइटम्स के साथ पेयर करना भी एक बहुत ही शानदार विकल्प हो सकता है। इससे आपको एक बेहतरीन इंस्पिरेशन मिल सकती है।
सारा अली खान

सारा अली खान एक अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ साथ काफी खूबसूरत भी हैं। साथ ही उनका स्टाइल और फैशन सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। उनका यलो आइवरी गोटा सूट सेट बहुत ही स्टाइलिश और आकर्षक होता है। यह सेट एक विशेष अवसर के लिए एक बहुत ही शानदार विकल्प हो सकता है। इस सूट का डिजाइन बहुत ही खूबसूरत है और यह गोटा काम वाला सूट है। टोप के साथ दी गई दुपट्टा भी गोटा काम वाला है जो इस सूट को और भी खूबसूरत बनाता है। इस सूट को पहनते समय, आप अपने बालों को बंटवारे में या सीधे बाएं या दाएं तरफ उठाकर रख सकती हैं।
संजना संघी

संजना संघी का यह सी ग्रीन कुर्ता पलाजो सेट भी इसी केटेगरी में आता है। यह एक भारतीय ट्रेडिशनल वियर है जो समृद्ध और अनुकूलता का प्रतीक है। यह सेट एक सुंदर सी ग्रीन कलर में बनाया गया है जो उसे बहुत ही आकर्षक बनाता है। इस सेट का टोप दो भागों में आता है जो उसे बहुत ही आसानी से पहनने योग्य बनाता है। इसका पलाजो जो बहुत ही आरामदायक होता है और इसे पहनने में बहुत ही आसानी होती है। आप इस सेट को दिन के अनुसार या शाम के अनुसार पहन सकती हैं और इसे एक स्पेशल अवसर के लिए भी पहन सकती हैं।
