करीना
These 9 off-duty styles of Kareena will prove to be comfortable dressing for you too, you should also try

करीना के ये 9 ऑफ-ड्यूटी स्टाइल आपके लिए भी साबित होंगे कम्फर्ट ड्रेसिंग, आप भी करें ट्राई

करीना कपूर खान बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जो अपने यूनिक अंदाज के लिए लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं।

करीना कपूर खान बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जो अपने यूनिक अंदाज के लिए लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। चाहे वह अपनी दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट जा रही हों या फिर फॅमिली के साथ छुट्टियां मानाने, बेबो हर बार अपने ड्रेसिंग से अपने फैंस को दीवाना कर देती हैं।

लेकिन जो चीज उन्हें सबसे अलग बनाती है, वह है उनके कैजुअल कपड़ों के प्रति उनका झुकाव। करीना ने कई बार कैजुअल क्लोदिंग को पसंद करने की बात भी कबूल की है। उनका कहना है कि उनके वार्डरोब में गाउन से ज्यादा शायद 20 ब्लैक टी-शर्ट होंगे। यही वजह से कि उनका पर्सनल स्टाइल कंफर्टेबल ड्रेसिंग से इतनी ज्यादा जुडी हुई है। अगर आप करीना कपूर खान के कपड़ों के फैन हैं, तो आपको भी जानना चाहिए की उनकी ऐसी कौनसी बेहतरीन ड्रेसिंग हैं जो आप भी अगर ट्राई करेंगे तो आप भी काफी ज्यादा कम्फर्टेबल फील करेंगे।

यह भी देखे-प्रेग्नेंसी के बाद सोनम कपूर ऐसे रखती हैं खुद को फिट

कंफर्टेबल जींस और ब्लैक स्पेगेटी टॉप

करीना का ये कंफर्टेबल जींस और ब्लैक स्पेगेटी टॉप लुक बेहद फस फ्री और कंफर्टेबल दिख रहा है। बेबो अच्छी तरह जानती हैं कि उन्हें कूल के साथ साथ स्टाइलिश कैसे दिखना है। साथ ही वो हर ऑउटफिट में हॉट भी दिखती हैं। करीना का ये जीन्स कम जोग्गर आजकल आपको मार्किट में भी आसानी से मिल जाएगा। ये आजकल लड़किओं के बीच काफी ज्यादा ट्रेंड में भी है। फिर बात आती है बेबो के ब्लैक स्पेगेटी टॉप की तो ये भी आपको आसानी से मार्किट या फिर ऑनलाइन मिल जाएगा। आप इन ऑउटफिट को कासुअल डेट, गर्ल्स डयूट पर भी पेहेनकर जा सकते हैं। इस ऑउटफिट में आप भी काफी कंफर्टेबल फील करेंगी।

प्रिंटेड शर्ट ड्रेस

करीना

करीना कपूर खान ने अपनी कई फिल्मों में प्रिंटेड शर्ट ड्रेस पहनी हैं और उन्होंने कुछ सामान्य जगहों पर इस तरह की ड्रेस पहनते हुए भी नजर आई हैं। इन ड्रेसेस का डिजाइन आमतौर पर छोटे या बड़े प्रिंट वाले शर्ट के साथ मिलता है। इनकी फैब्रिक ज्यादातर सॉफ्ट कॉटन या सिल्क होती है जो इन्हें कंफर्टेबल बनाती है। वे अपनी ड्रेस के साथ बड़े चश्मे और इयररिंग्स का भी उपयोग करती हैं जो उनके लुक को आरामदायक और स्टाइलिश बनाते हैं।

व्हाइट स्वेटशर्ट और ट्राउजर

करीना कपूर खान अपने कैजुअल लुक के लिए व्हाइट स्वेटशर्ट और ट्राउजर्स पसंद करती हैं। इस लुक में वह आमतौर पर कुछ आसान और कंफर्टेबल ट्रेनर्स के साथ अपना व्यक्तिगत स्टाइल बनाती हैं। करीना को स्वेटशर्ट पेहेनना बहुत पसंद है। करीना कपूर खान इस लुक के साथ अपनी आंखों को सिग्नेचर शेड ऑफ ब्राउन कलर की चश्मे के साथ पैयाजमा लुक पेश करती हैं।

मोनोटोन लुक

करीना

अगर आप जल्दबाजी में हैं, तो करीना का यह लुक आपके लिए भी बेस्ट रहेगा। इसके साथ ब्राइट रेड या पिंक लिपस्टिक लगा लेंगी तो खूबसूरती में चार चचांद लग जाएंगे। ये लुक देखने में ही नहीं बल्कि केरी करने में भी बेहद कंफर्टेबल है। ऐसी जीन्स और लॉन्ग शर्ट अक्सर कई महिलाओं के पास मौजूद होती है। साथ ही ये हमे मार्किट में भी आसानी से मिल जाती है।

ऑरेंज पैंट्स और स्ट्राइप्ड टॉप

करीना कपूर खान का ऑरेंज पैंट्स के साथ स्ट्राइप्ड टॉप लुक बहुत ही फ्रेश और स्टाइलिश है। यह उनकी शानदार शैली का एक उदाहरण है जो आप भी अपने कैजुअल आउटफिट्स के लिए आशा कर सकते हैं। इस लुक में, करीना ने एक नैचुरल मेकअप और पॉश लुक के साथ उनकी खुली बालों को नीचे करने का चयन किया है। इन पैंट्स को आसानी से दिन या रात में पहना जा सकता है। अगर आप इस लुक का अनुसरण करना चाहते हैं, तो आप अपनी पसंद के रंग और स्टाइल में स्ट्राइप्ड टॉप और टेपर्ड पैंट्स चुन सकते हैं।

एयरपोर्ट पर वाइट एथनिक लुक

करीना

करीना कपूर खान का एयरपोर्ट पर वाइट एथनिक आउटफिट्स बहुत ही शानदार लग रहा था। इस आउटफिट में उन्होंने एक सफेद कलर का कुर्ता पहना है जो बड़ी ताजगी से भरा हुआ है। यह कुर्ता सुंदर एंब्रॉइडरी काम वाला है जो उसे बेहद शानदार दिखाता है। कुर्ते के साथ, वह नैचुरल मेकअप और ओपन हेयर के साथ दिखाई देती हैं। इस लुक में वह आरामदायक दिखती हैं और एक शानदार स्टाइल एथनिक लुक देने के साथ-साथ फ्लाइंग के दौरान आराम भी प्रदान करती हैं।

स्टाइलिश ट्रेकिंग लुक

करीना कपूर खान अपने स्टाइल और फैशन संबंधी अदाकारी के लिए जानी जाती हैं। वह अपने ट्रेकिंग लुक में भी बेहद स्टाइलिश लगती हैं। उन्होंने इस बार ट्रेकिंग लुक में फिटेड लेगिंग्स वाइट ग्राफिक्स टीशर्ट और हाफ जैकेट पहनी थी। वहीं एक और ट्रेकिंग लुक में, करीना कपूर एक लाइट ग्रे रंग की फिटेड जींस पहनती हैं। उन्होंने इसे एक ब्लैक कलर के रंगीन टैंक टॉप के साथ मैच किया है। इस लुक में, करीना कपूर काफी खुश और स्वाभाविक लग रही हैं। इस तरह का ट्रेकिंग लुक स्वतंत्रता और खुशी का एहसास देता है और करीना कपूर खान इसे बेहद स्टाइलिश ढंग से पहनती हैं।

हॉलिडे वार्डरोब लुक

करीना

करीना कपूर की हॉलिडे वार्डरोब के लिए जीन्स, टी-शर्ट और कम्फर्टेबल शूज अधिकतर सुविधाजनक और आरामदायक होते हैं। वह अक्सर एक सादा जीन्स पहनती है जिसे वह आसानी से फिट कर सकती हैं। उसके साथ वह एक सामान्य टी-शर्ट पहनती हैं जो उसे अधिकतर सुविधा देती हैं। वह अक्सर फ्लिप फ्लॉप या जूते पहनती हैं जो उसके पैरों को आराम देते हैं। आप भी अगर वेकेशन पर जा रहीं हैं तो इस लुक को केरी कर सकती हैं।

लेगिंग्स और रेड हूडी लुक

करीना कपूर का लेगिंग्स के साथ रेड हूडी लुक एक सुविधाजनक और आरामदायक लुक है। इस लुक के लिए वह रेड कलर की हूडी पहनती हैं, जिसमें वह कुछ आरामदायक लेगिंग्स पहनती हैं। इसके साथ वह ब्रॉउन रंग की स्नीकर्स पहनती हैं जो काफी आरामदायक दिख। इस लुक में वह अपने बालों का सिम्पल बन बनाया हुआ है। जिससे इस लुक में वह आरामदायक और स्टाइलिश दोनों लगती हैं। यह लुक उन दिनों के लिए बेस्ट है जब आप कुछ आरामदायक और कैजुअल पहनना चाहते हैं और अपनी स्टाइल फैशनेबल और इम्प्रेसिव रखना चाहते हैं।