इस बार शिल्पा शेट्टी के इन करवा चौथ लुक्स को महिलाएं करें रीक्रिएट: Shilpa Shetty Karwa Chauth Looks

शिल्पा शेट्टी के करवा चौथ लुक्स की हर जगह तारीफ होती है। आप भी चाहे तो इस करवा चौथ शिल्पा शेट्टी के कुछ लुक्स को रीक्रिएट कर सकती हैं।

Celebrity Karwa Chauth Looks: करवा चौथ का त्यौहार आने वाला है। ऐसे में महिलाएं सजने-संवरने  की पूरी तैयारी कर रही होंगी। बॉलीवुड में भी करवा चौथ काफी धूमधाम से मनाया जाता है। खास तौर पर शिल्पा शेट्टी के करवा चौथ लुक्स की हर जगह तारीफ होती है। आप भी चाहे तो इस करवा चौथ शिल्पा शेट्टी के कुछ लुक्स को रीक्रिएट कर सकती हैं।

स्ट्राइप्ड बॉर्डर साड़ी

इस फोटो में शिल्पा शेट्टी ने लाल पारंपरिक साड़ी के साथ मैचिंग बोट नेक ब्लाउज़ पहना है, जिस फेमस फैशन डिज़ाइनर मसाबा गुप्ता ने डिज़ाइन किया है। आउटफिट के स्ट्राइप बॉर्डर के साथ सोने के तारों से बने फ्लोरल मोटिफ्स को उकेरा गया है। लुक कंप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने सटल मेकअप के साथ मांग में सिंदूर और हाथों में चूड़ा पहना है। इसके अलावा उन्होंने स्टोन स्टडेड नेकलेस पेयर किया है।

रफल डिज़ाइन साड़ी

करवा चौथ पर शिल्पा शेट्टी ने सुर्ख रेड कलर की रफल डिज़ाइन साड़ी के साथ डीप नेक स्ट्रैपी ब्लाउज़ पहना है। आउटफिट के बॉर्डर पर गोटा पट्टी की डिटेलिंग खूबसूरत लग रही हैं। लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने माथे पर लाल बिंदी, गले में डायमंड नेकलेस, हाथ में चूड़ियां और कानों में छोटे इयररिंग्स पहने हुए है, जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं।

शिमर साड़ी

करवा चौथ के लिए आप शिल्पा की तरह लाल के बजाय शिमर साड़ी भी पहन सकती है। इस आउटफिट को एक्ट्रेस ने मैचिंग ड्रॉप डाउन स्लीव्स वाले ब्लाउज़ के साथ पेयर किया है, जिसमें वह बेहद हॉट लग रही है। लुक कंप्लीट करने के लिए उन्होंने स्मोकी आईज़ मेकअप के साथ स्टोन स्टडेड डेगलर्स पहना है। उन्होंने बालों को सॉफ्ट कर्ल करके ओपन रखा है।

एंब्रॉयड्रेड साड़ी

Celebrity Karwa Chauth Looks
Celebrity Karwa Chauth Looks-Embroidered Saree

इस फोटो में शिल्पा शेट्टी ने लाइट येलो कलर की एंब्रॉयड्रेड साड़ी पहनी है, जिसमें पैच वर्क की डिटेलिंग है। इस आउटफिट को एक्ट्रेस ने बोट नेक ब्लाउज़ के साथ पहना है। जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही है। लुक कंप्लीट करने के लिए शिल्पा ने मेकअप बिल्कुल सिंपल रखा है। मिडिल पार्टेड हेयरस्टाइल करके उन्होंने बालों को ओपन लुक दिया है। एक्सेसरीज के रूप में उन्होंने बीड्स वर्क मंगलसूत्र और मोतियों से सजा हार पहना है।

ब्लू एंब्रॉयड्रेड साड़ी

Blue Embroidered Saree
Celebrity Karwa Chauth Looks-Blue Embroidered Saree

इस फोटो में शिल्पा शेट्टी ने लाल चौड़े बॉर्डर वाली ब्लू साड़ी पहनी है, जिसमें वह काफी प्यारी लग रही है। आउटफिट के बॉर्डर को सुनहरे और लाल धागों से सजाया गया है, जो देखने में काफी अच्छा लग रहा है। एक्ट्रेस ने ग्लोइंग मेकअप से लुक पूरा किया है। माथे पर बिंदी, कानों में ड्रॉप डाउन इयरिंग्स और गले में काली मोतियों से सजा मंगलसूत्र लुक को एन्हांस कर रहा है।

रेड सूट

शिल्पा शेट्टी ने करवा चौथ के लिए साड़ी के बजाय इस फोटो में लाल कलर का सिंपल सूट पहना है, जिसमें सुनहरे धागों से कढ़ाई की हुई है। एक्ट्रेस ने लुक कंप्लीट करने के लिए ड्यूई मेकअप किया है। माथे पर बिंदी और हाथों में ट्रेडिशनल चूड़ा जच रहा है। विंग्ड आईलाइनर के साथ एक्ट्रेस ने अपने बालों को कर्ल करके ओपन रखा है।

रफल डिज़ाइन एंब्रॉयड्रेड साड़ी 

गोटा पट्टी बॉर्डर वाले लाल साड़ी के साथ शिल्पा शेट्टी ने इस फोटो में मैचिंग कॉलर नेक ब्लाउज़ पहना है, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही है। शिल्पा के आउटफिट के नीचे रफल डिज़ाइन बना हुआ है। ग्लोइंग मेकअप के साथ हाथों में चूड़ा कैरी किया है। कानों में डेगलर्स और ओपन हेयर स्टाइल लुक को निखार रहे हैं।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...