इस बार रिकॉर्ड बारिश से सुनहरी हो गई घाटी, सुपर ब्लूम देखने पहुंचे पर्यटक: Carrizo Plain
Carrizo Plain

अमेरिका में सुपर ब्लूम का ऐसा है नज़ारा

ये तस्वीर कैलीफोर्निया स्थित कैरिज़ो प्लेन राष्ट्रीय स्मारक की है।

Carrizo Plain: अमेरिका में सुपर ब्लूम देखने लायक हो गया है, तभी तो लाखों की संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। अप्रैल की शुरूआत में खूबसूरत फूल खिलने शुरू होते है और तापमान बढ़ने के साथ इनका मौसम खत्म हो जाता है। इस बार अमेरिका में रिकॉर्ड बारिश दर्ज हुई और बारिश ने फूलों की संख्या बढ़ा दी है।

ये तस्वीर कैलीफोर्निया स्थित कैरिज़ो प्लेन राष्ट्रीय स्मारक की है। इन खूबसूरत वादियों को देखने के लिए लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।

सोनल शर्मा एक अनुभवी कंटेंट राइटर और पत्रकार हैं, जिन्हें डिजिटल मीडिया, प्रिंट और पीआर में 20 वर्षों का अनुभव है। उन्होंने दैनिक भास्कर, पत्रिका, नईदुनिया-जागरण, टाइम्स ऑफ इंडिया और द हितवाद जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में काम किया...