A woman wearing simple clothes looks stylish with accessories like earrings, necklace, and handbag. The image shows how accessories can make a plain outfit look fashionable.

Summary: साधारण कपड़ों को दें फैशन का टच, एक्सेसरीज़ से बढ़ाएं स्टाइल

कपड़े सादे हों तो भी आप बेहद स्टाइलिश दिख सकती हैं! फैशन का मतलब हमेशा महंगे आउटफिट पहनना नहीं होता। असली स्टाइल तो इस बात में है कि आप अपने लुक को कैसे कैरी करती हैं। अगर आप चाहें तो साधारण कपड़ों को भी एक्सेसरीज़ की मदद से ग्लैमरस बना सकती हैं।

Accessories for Plain Clothes: सादा कपड़े या बिना किसी डिज़ाइन वाले कपड़े हमेशा से ही लोगों की पसंद रहे हैं। ये पहनने में कंफर्टेबल, क्लासिक और हर मौके के लिए सही रहते हैं। लेकिन अक्सर लोग सोचते हैं कि सादा कपड़े बहुत सिंपल लगते हैं और इनमें कोई खास स्टाइल नहीं दिखता। जबकि सच तो यह है कि अगर इन्हें सही एक्सेसरीज़ के साथ पहना जाए, तो यही सादा कपड़े बहुत स्टाइलिश और फैशनेबल लग सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कैसे आप सिंपल कपड़ों को एक्सेसरीज से कूल बना सकते हैं।

Accessories for Plain Clothes-Jewelry can instantly elevate any simple outfit — pair a plain kurti, T-shirt, or top with a statement necklace or bold earrings for a stylish look.
Oxidised Jwellery: Photo Credit – Meesho

ज्वेलरी किसी भी सिंपल कपड़े में जान डाल देती है। अगर आप प्लेन कुर्ती, टी-शर्ट या टॉप पहन रही हैं, तो उसके साथ स्टेटमेंट नेकलेस या बड़े इयररिंग्स पहनिए। यह तुरंत लुक को बदल देते हैं। अगर आप सादगी पसंद करती हैं तो पतली लेयर्ड चेन या छोटे स्टड इयररिंग्स चुन सकती हैं। इंडियन लुक के लिए झुमके, चूड़ी या ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी बेहतरीन लगती हैं। वहीं वेस्टर्न लुक में गोल्डन या सिल्वर मिनिमल ज्वेलरी क्लासिक लगती है। बस ध्यान रखें कि ज्वेलरी कपड़ों के रंग और स्टाइल के साथ मैच करती हो।

If your outfit is simple, a scarf or dupatta can completely transform your look. Pair a printed or colorful scarf with a light-colored plain top for an elegant style.
Scarf: image credit – Meesho

अगर आपके कपड़े सादे हैं, तो स्कार्फ या दुपट्टा लुक को पूरी तरह बदल सकता है। हल्के रंग के प्लेन टॉप के साथ प्रिंटेड या रंगीन स्कार्फ पहनिए। यह तुरंत आपके पूरे आउटफिट को स्टाइलिश बना देगा। इंडियन कपड़ों में आप कॉन्ट्रास्ट रंग का दुपट्टा डाल सकती हैं, जैसे सफेद कुर्ती के साथ रंगीन दुपट्टा या सिंपल सूट के साथ बनारसी या छाप वाला दुपट्टा। इससे बिना ज्यादा मेहनत के तैयार दिखेंगी।

सादे कपड़ों के साथ एक अच्छा बैग और फुटवियर आपका पूरा लुक बदल सकते हैं। कोशिश करें कि बैग या जूते का रंग थोड़ा ब्राइट या अलग हो, ताकि कपड़ों के साथ कॉन्ट्रास्ट बने।जैसे अगर आपने सफेद कुर्ती पहनी है, तो साथ में लाल या पीले रंग का हैंडबैग बहुत अच्छा लगेगा। ऑफिस के लिए लेदर टोट बैग या स्लिंग बैग ट्रेंडी दिखता है। जूते भी उतने ही जरूरी हैं, व्हाइट स्नीकर्स, कोल्हापुरी चप्पल, या ब्लॉक हील्स सादे कपड़ों के साथ बेहद खूबसूरत लगते हैं।

Sometimes a small change makes a big difference. For example, wearing sunglasses with plain clothes can make your entire look modern and stylish.
Sunglasses – Photo Credit – Meesho

कभी-कभी एक छोटा-सा बदलाव बहुत बड़ा असर दिखाता है। जैसे, सादे कपड़ों के साथ सनग्लासेस पहनने से पूरा लुक मॉडर्न और स्टाइलिश बन जाता है। वहीं, अगर आप कोई ड्रेस या ढीली शर्ट पहन रही हैं, तो बेल्ट एड करें। बेल्ट कमर को शेप देता है और कपड़ों में एक नई डिटेलिंग जोड़ता है। आजकल वाइड बेल्ट या चेन बेल्ट काफी ट्रेंड में हैं।

सादा कपड़ों में अगर बाल और मेकअप सही हो तो पूरा लुक उभरकर आता है। जैसे आप सादी ड्रेस के साथ मेस्सी बन या वेवी हेयरस्टाइल रख सकती हैं। अगर आप मिनिमल मेकअप चाहती हैं, तो हल्का फाउंडेशन, मस्कारा और लिप बाम लगाएं। वहीं अगर पार्टी या आउटिंग के लिए जा रही हैं, तो बोल्ड लिपस्टिक या विंग्ड आईलाइनर आपको ग्लैमरस बना देगा। इसी के साथ सादे कपड़ों को स्टाइलिश बनाने का एक आसान तरीका है रंगों का सही चुनाव। अगर आप सफेद, काले या बेज जैसे न्यूट्रल रंग पहनती हैं, तो एक्सेसरीज़ में ब्राइट कलर चुनें।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...