Longest Bollywood Song: बॉलीवुड की फिल्म मेकर्स दर्शकों के मनोरंजन के लिए एक के बाद एक किसी ने किसी फिल्म का निर्माण करते रहते हैं। कॉमेडी, एक्शन, फैमिली, हॉरर, क्राइम, सस्पेंस, थ्रिलर सभी जॉनर की फिल्मों का निर्माण किया जाता है क्योंकि इन्हें देखने वाले दर्शकों की संख्या भी अलग-अलग है। हालांकि, इनमें से कुछ फिल्में तो हिट साबित हो जाती है और कुछ फिल्में ऐसी होती है जिनकी कहानी दर्शकों को पसंद नहीं आती। कुछ ऐसी होती है जो हिट भले ही ना हो लेकिन इसके गाने दर्शकों का दिल छू लेते हैं।
बॉक्स ऑफिस पर हिट होने वाली हर फिल्म में फिल्म से जुड़ा हुआ एक-एक पहलू बेहतरीन होता है। तब कहीं जाकर वह हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो पाती है। बॉलीवुड की फिल्मों में जितना महत्व कहानी को दिया जाता है, उतनी ही मेहनत म्यूजिक पर गानों पर भी की जाती है। अब तक कई ऐसी फिल्में भी हुई है जो केवल अपने म्यूजिक की वजह से हिट साबित हुई। आज हम आपको बॉलीवुड के सबसे लंबे गाने से रूबरू करवाते हैं।
संगीत के रिकॉर्ड्स
फिल्मों में गानों को जोड़ने का यह चलन आज से नहीं बल्कि लंबे समय से चल रहा है। फिल्म के कई सीन पहले गानों में ही फिल्मा दिए जाते थे। एक बढ़कर एक गानों को लेकर कई संगीतकारों ने रिकॉर्ड भी कायम किए हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं जो आपको हैरान करने का काम करेगा। दरअसल, हम जब भी गाने सुनते हैं तो नॉर्मल कोई भी गाना 5 मिनट का होता है, लेकिन हम जिस गाने की बात कर रहे हैं वह अब तक का सबसे लंबा टाइटल सॉन्ग है। यह अकेला ऐसा गाना नहीं है जो काफी लंबा है बल्कि और भी गाने इस लिस्ट में शामिल है।
बॉलीवुड का सबसे लंबा गाना

हम बॉलीवुड के जिस सबसे लंबे गाने की बात कर रहे हैं वह है ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ हैं। जो साल 2004 में आई इसी नाम की फिल्म का टाइटल सॉन्ग था। 14 मिनट 29 सेकंड का यह गाना बॉलीवुड का अब तक का सबसे लंबा सॉन्ग माना जाता है। इसे समीर ने लिखा था और संगीत अनु मलिक का था। उदित नारायण और सोनू निगम ने अपनी सुरीली आवाज में इसे गाया था। यह गाना दर्शकों को बहुत पसंद आया था और आज भी जब देशभक्ति के तराने गूंजते हैं तो यह गाना जरूर बजाया जाता है। 26 जनवरी हो या फिर 15 अगस्त देशभक्ति से जुड़े हर दिन पर यह लोगों की जुबान पर छाया रहता है।
ये गाने भी हैं शामिल
सिर्फ यह गाना ही नहीं बल्कि हम साथ साथ हैं का ‘सुनो जी दुल्हन एक बात सुनो जी’, मुझसे दोस्ती करोगे का ‘द मेडले’, एलओसी कारगिल का ‘मैं कहीं भी रहूं, हर कदम हर घड़ी’ फिल्म बॉर्डर का गाना ‘संदेशे आते हैं’, फिल्म शानदार का गाना ‘सेंटी वाली मेंटल’, मोहब्बतें का गाना ‘सोनी सोनी अखियों वाली’, मैंने प्यार किया का गाना ‘अंताक्षरी’ इसी फिल्म का ‘कबूतर जा जा’ और गाइड फिल्म का ‘पिया तोसे नैना लागे रे’ सहित कई गाने हैं जो किसी नॉर्मल सॉन्ग की ड्यूरेशन से लंबे हैं और दर्शकों के बीच मशहूर भी हैं।
