अकसर टीवी पर साथ काम करने के बाद लोगों ने ऑन स्क्रीन कपल को रियल लाइफ में भी कपल बनते देखा है, लेकिन ऐसे बहुत कम रियल लाइफ कपल्स हैं जो रील पर भाई बहन बनते दिखे हैं। लेकिन मैरिड कपल सुयश और किश्वर के फैन्स उन्हें अब टीवी पर भाई बहन का किरदार निभाते देखेंग और धारावाहिक का नाम है रिश्ता लिखेंगे हम नया।
शो में अपने ही पति की बहन की भूमिका निभाने के बारे में बात करते हुए किश्वर ने कहा कि जब मुझे यह विश्वास हो गया कि सही में ये किरदार मुझे ऑफर किया जा रहा है तो मैंने इसे स्वीकार कर लिया। हालांकि मैं थोड़ा घबरा भी रही थी और सुयश तो चाहता ही नहीं था कि मैं इस रोल को एक्सेप्ट करूं। लेकिन मैंने उसे समझाया कि ये एक किरदार है, जबकि साथ काम करते हुए हम एक दूसरे के साथ ज्यादा समय बिता पाएंगे।
साथ ही किश्वर ने ये भी कहा कि वो ये भी देखना चाहती हैं कि वो और सुयश साथ में भाई बहन का किरदार करने में कितना सहज महसूस करते हैं। किश्वर ने बताया कि क्योंकि अब तक उन्होंने ऐसा कोई किरदार नहीं किया है इसलिए ये रोल उन्हें रिफ्रेशिंग लग रहा है। उन्होंने कहा कि जब से मैंने इस किरदार के लए हां कहा है मैं सुयश को चिढ़ाने के लिए ब्रो कह रही हूं।
ये भी पढ़े-
ऐसे बना सकते हैं आप प्रियंका चोपड़ा के दिल में अपनी जगह
फिट रहने के लिए टाइम निकलता नहीं, निकालना पड़ता है- रित्विक धनजानी
बॉलीवुड हीरोइन बनना चहती हैं मोनाली ठाकुर, पहले भी कर चुकी हैं एक्टिंग
