बिग बॉस सीजन 13 अब कुछ दिन का ही बचा है। जल्द ही फाइनल लाउंड आने वाला है, जिसमें विनर की घोषणा भी कर दी जाएगी। लेकिन अंतिम पड़ाव पर भी शो के एंटरटेनमेंट में कोई कमी नहीं आई है।
घर में जब से बाहर से कंटेस्टेंट्स के परिजनों ने एंट्री ली है जब से कुछ न कुछ नया देखने और सुनने को मिल रहा है। जी हां, शो में आते ही विकास गुप्ता ने शहनाज के सामने खुलासा किया है कि असीम की घर के बाहर गर्लफ्रेंड है।
यह सुन सभी हैरान है क्योंकि शो में देखने को मिल रहा है कि असीम सबके सामने हिमांशी खुराना को शादी के लिए प्रपोज कर चुके हैं। अब ऐसे में जब सबने यह सुना कि असीम की बाहर गर्लफ्रेंड है और उसके बावजूद भी उन्होंने हिमांशी को प्रपोज डाला। तो यह सभी के लिए काफी शॉकिंग लगा।
बता दें जिस लड़की को असीम की गर्लफ्रेंड बताया था रहा है वह एक एक्ट्रेस और मॉडल हैं। उनका नाम श्रुति तुली है। लेकिन जैसे ही श्रुति तुली को इस बात का पता चला तो उन्होंने इस बात को क्लियर करने के लिए सोशल मीडिया पर अपने और असीम के रिलेशन को साफ कर दिया है।
श्रुति तुली ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ये झूठ है, आसिम किसी को डेट नहीं कर रहा है, ये उसे बदनाम करने की कोशिश है।’

वहीं आसिम के भाई उमर रियाज़ ने भी आरोपों पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मेरे भाई के बारे में कोई भी ऐसी बातें मत करो। मेरे भाई की परवाह करने के बजाय अपनी लव लाइफ के बारे में सोचें। वह पहले से ही तुम्हारे मामले की जांच कर रहा था, जब आप बिग बॉस के घर के अंदर थे।’
यह भी पढ़िए-