बिग बॉस 13 का विनर कौन होगा इसका जल्द ही पता लगने वाला है क्योंकि शो का फिनाले कुछ ही दिन दूर है। वहीं शो में ड्रामे और कंट्रोवर्सी की कहीं कमी नहीं आई है। शो में आए दिन कुछ न कुछ नया और मजेदार देखने को मिल रहा है।
शो में जबसे कंटेस्टेंट्स के कनेक्शन्स घर में आए है तब से शो और मजेदार हो गया है। शो में कंटेस्टेंट्स अपने कनेक्शन के साथ मिलकर कैप्टेंसी टास्क में एक-दूसरे को कड़ाके की टक्कर दे रहे हैं। लेकिन टास्क के दौरान घरवाले जोश में होश खो बैठते हैं।
शो का एक प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें नजर आ रहा है कि हिमांशी एक टास्क के दौरान बेहोश हो जाती हैं। शो के प्रोमो में आप देख सकते हैं कि ज्यादा से ज्यादा पैसे इकट्ठा करने के लिए कंटेस्टेंट्स के कनेक्शन तेजी से भागते हैं। इस दौरान विकास गुप्ता हिमांशी खुराना के ऊपर गिर जाते हैं।
विकास के हिमांशी पर गिरने से उन्हें चोट लग जाती है और हिमांशी बेहोश हो जाती हैं। हिमांशी के बेहोश होने पर टास्क को बीच में ही रोक दिया जाता है।
इसके बाद असीम हिमांशी को गोद में उठाकर कंफेशन रूम में उठा कर भागते हुए ले जाते हैं और यहीं शो का प्रोमो खत्म हो जाता है। अब देखना यह होगा कि हिमांशी को इस टास्क के दौरान ज्यादा चोट तो नहीं लगी। 

 

यह भी पढ़िए- 

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।