फैमिली वीक को लेकर बिग बॉस के फैंस को बेसब्री से इंतजार है, खासतौर से असीम और हिमांशी के फैंस, शो में इन दोनों को एक साथ देखने के लिए कुछ ज्यादा ही बेताब हैं।  
क्योंकि इस बार जब हिमांशी खुराना घर में दोबारा एंट्री करेंगी तो असीम रियाज हिमांशी को अपने दिल की बात कहेंगे। असीम और हिमांशी के रिश्ते को लेकर फैंस के साथ-साथ घर के सदस्य भी काफी एक्साइटेड हैं।
अब जब सब इतना इंतजार कर ही रहे थे तो बिग बॉस की ओर से एक प्रोमो वीडियो रिलीज हुआ है, जिसमें देखा जा सकता है कि शो में हिमांशी की एंट्री से घर वालों के साथ असीम भी बेहद खुश नजर आ रहे हैं। लेकिन खास चीज़ तो तब देखने को मिलती है जब असीम हिमांशी को शादी के लिए प्रपोज कर देते हैं।
जी हां, असीम रियाज बिग बॉस के घर में ही हिमांशी खुराना को शादी के लिए प्रपोज कर देते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब आसिम रियाज, हिमांशी से पूछते हैं कि क्या वह उनसे प्यार करती हैं, तो इस पर हिमांशी कहती हैं कि वह भी उनसे प्यार करती हैं। जिसके बाद असीम, हिमांशी को फूल देते हुए शादी के लिए प्रपोज कर देते हैं।
इसका जवाब भी हिमांशी ‘हां’ में देती हैं। बिग बॉस 13 का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर फैंस भी काफी रिएक्ट कर रहे हैं।