बिग बॉस इन दिनों टॉप पर चल रहा है। हर दिन बिग बॉस के घर में कुछ नया देखने को मिल रहा है जो कि काफी एंटरटेनिंग साबित हो रहा है। शो में घरवालों के तड़के के साथ वीकेंड का वार पर सलमान खान भी एंटरटेनमेंट की डोज दर्शकों को देते हैं। बीते एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही हुआ। बिग बॉस में बीते वीकेंड का वार एपिसोड में दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसीअपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘छपाक’ के प्रमोशन के लिए सेट पर पहुंचे। इनके साथ रियल एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल भी पहुंचीं, जहां सभी ने मिलकर खूब मस्ती की।
यहां पहुंचने के बाद दीपिका से सलमान खान ने इशारों-इशारों में बच्चों की बाद छेड़ दी।
दरअसल, सलमान खान ने लक्ष्मी अग्रवाल से बात करते हुए दीपिका को छेड़ा और कहा, ‘मेरी गारंटी है कि एक लक्ष्मी दीपिका खुद घर में लेकर आएंगी और दूसरी लक्ष्मी आप दीपिका के घर में देकर जाएंगी। इतनी ‘छपाक’ से हमें उम्मीद है कि झपाकसे एक आयत, आहिल हो सकता है सलमान खान भी आ जाएगा।

दीपिका ने कहा, ‘आप तो शादी कर लो पहले सलमान’। दीपिका को जवाब देते हुए सलमान ने कहा कि बच्चे का शादी से क्या लेना-देना है मैडम। फिर दीपिका ने कहा, ‘तो शादी मत करो, आप तो बच्चे पैदा कर लो पहले।’
बस फिर यही सब सुनने के बाद शो में हंसी के ठहाके लगाना शुरूहो गए और सभी लोगों का अच्छा खासा मनोरंजन हो गया।
