फिल्में देखना किस को पसंद नहीं होता? हम सभी अपने शरीर को थोड़ी देर रिलैक्स करने के लिए एक मूवी देखना पसंद करते हैं। पहले हम सिनेमा घरो में चले जाते थे लेकिन अब जबकि अभी सिनेमा घर बन्द हैं तो हम क्या कर सकते हैं? धीरे धीरे हमारी जिंदगी खुद को इसी परिवेश में ढालना सीख रही है। अब जबकि सिनेमा घर बन्द हैं तो उनके खुलने का इंतजार करने की बजाय बहुत से डायरेक्टर अपनी फिल्मों को ओटीटी प्लैटफॉर्म्स जैसे अमेजॉन प्राइम व नेटफ्लिक्स आदि पर रिलीज कर रहे हैं। आज हम 6 हिंदी फिल्मों के रिलीज की तिथि व उनके बारे में जानेंगे। 

1. गुंजन सक्सेना 

कब व कहां : 12 अगस्त को, नेटफ्लिक्स पर

इस फिल्म में जान्हवी कपूर, गुंजन सक्सेना का किरदार निभा रही हैं जो कि एक फ्लाइट लेफ्टिनेंट हैं। गुंजन सक्सेना, सरिविद्या राजन के साथ कारगिल युद्ध में इंडियन एयर फोर्स की पहली फ्लाइट लेफ्टिनेंट महिला थी। यह फिल्म शरण शर्मा के द्वारा निर्देशित है। यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शन्स द्वारा प्रोड्यूस की जाएगी।

2. खुदा हाफ़िज़

कब व कहां : 14 अगस्त को, होटस्टर + डिज़्नी पर

यह फिल्म 2008 में आई मंदी के समय को दर्शाएगी। इसमें एक पति अपनी पत्नी को ढूंढता है जो कि किसी बाहर के देश में खो गई है। इस फिल्म में विद्युत समीर चौधरी का किरदार निभा रहे हैं और शीवालिका ओबेरॉय उनकी खोई हुई पत्नी का किरदार निभा रही हैं। जब समीर अपनी पत्नी को ढूंढने जाता है तो वो विभिन्न तरह की खोजबीन भी करता है। यह फिल्म फारूक कबीर द्वारा निर्देशित है और इसमें अन्नू कपूर का भी रोल है। 

3. रात अकेली है 

कब व कहां : अभी नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी व राधिका आप्टे द्वारा अभिनीत यह फिल्म यूपी के एक छोटे कस्बे की हवेली में शूट की गई है जिस में एक बड़ी उम्र का दूल्हा अपनी शादी में मरा हुआ मिलता है। इस फिल्म में सिद्दीकी इंस्पेक्टर जटिल का किरदार निभा रहे हैं जिनकी नजर एक युवा वैश्या जिस का किरदार राधिका आप्टे निभा रही हैं, है और वह मरे हुए दूल्हे से शादी करने जा रही हैं। यह फिल्म हनी त्रेहन द्वारा निर्देशित है। यह फिल्म बहुत ही रोचक है। आप शुरू से लेकर अंत तक इस कहानी में बहुत रुचि लेंगे खास कर इंस्पेक्टर जटिल के किरदार में। 

4. लूटकेस

कब व कहां : होटस्टार+ डिज़्नी पर अभी उपलब्ध है 

कुणाल खेमू व रसिका दुग्गल द्वारा अभिनीत यह फिल्म एक डार्क कॉमेडी फिल्म है। इसे बहुत ही अच्छे से दर्शाया गया है। इसमें एक गरीब व्यक्ति पैसों की कमी के कारण पैसे इकठ्ठे करने की प्यास में है जबकि एक अमीर व्यक्ति अपने धन को और अधिक बढ़ाना चाहता है। और जबकि पैसों की वजह से उनकी मुसीबतें घटने की बजाए पहले से अधिक बढ़ जाती हैं। यह फिल्म थोड़ी सी एडल्ट है लेकिन इसमें कॉमेडी भी भरपूर मात्रा में है। 

5. क्लास ऑफ 83 

कब व कहां : जल्द ही अगस्त में, नेटफ्लिक्स पर

बॉबी देओल इस फिल्म के द्वारा अपना कमबैक कर रहे हैं। वह इस फिल्म में एक इंस्पेक्टर का किरदार निभा रहे हैं जिसका नाम कबीर है। इस इंस्पेक्टर के छात्र अपने देश के प्रति सम्मान व नैतिकता की जटिलताओं से जूझते हैं। यह फिल्म शाहरुख खान के बैनर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस की गई है जिसके निर्देशक अतुल सभरवाल हैं। 

6. परीक्षा : 

कब व कहां : 6 अगस्त और जी 5 पर

प्रकाश झा द्वारा निर्मित इस फिल्म में आदिल हुसैन, प्रियंका बॉस व सुरेश सुरी मुख्य किरदारों में हैं। इस फिल्म का मुख्य उद्देश्य एक गरीब परिवार के संघर्षों को दिखाना है जो अपने बच्चो को एक अच्छी शिक्षा देने के लिए किए गए हैं।

यह भी पढ़ें- 

रिद्धिमा कपूर सहानी: फादर्स डे

मैं हूं अश्वगन्धा

गिलोय की कहानी गिलाय की जुबानी